दो हजार घरों में बनेंगे शौचालय, लोटा परेड से मिलेगी निजात

- पंचायती राज विभाग के प्रस्ताव पर जिलाधिकारी का अनुमोदन - गांवों में स्वच्छ भारत मिशन फेज-ट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 09:32 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 09:32 PM (IST)
दो हजार घरों में बनेंगे शौचालय, लोटा परेड से मिलेगी निजात
दो हजार घरों में बनेंगे शौचालय, लोटा परेड से मिलेगी निजात

- पंचायती राज विभाग के प्रस्ताव पर जिलाधिकारी का अनुमोदन - गांवों में स्वच्छ भारत मिशन फेज-टू के तहत बनाए जाएंगे शौचालय - पिछले दिनों गांवों में हुए सर्वे में 4766 घर मिले थे शौचालय विहीन 01एचपीआर-68,69 जागरण संवाददाता, हापुड़ : ओडीएफ घोषित होने के बाद भी जिले के ग्रामीण क्षेत्र के 4766 घरों में रहने वाले लोगों को अब लोटा परेड नहीं करनी होगी। पंचायती राज विभाग के प्रस्ताव पर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने अब दो हजार घरों में शौचालय बनवाने के लिए अनुमोदन दे दिया है। विभाग द्वारा लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त भेजकर शौचालयों का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत पूर्व में बेसलाइन सर्वे के बाद जनपद में 47 हजार से अधिक व्यक्तिगत शौचालय बनाए गए थे। सर्वे में जिम्मेदारों की लापरवाही से कई पात्र लाभार्थी शौचालय की सुविधा से वंचित रह गए थे। दिव्यांग, विधवाओं को भी बेसलाइन सूची में स्थान नहीं मिल पाया था। ओडीएफ प्लस के अंतर्गत निर्धारित मानकों मुख्यत: ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के दृष्टिगत स्वच्छता की वर्तमान वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन, बेसलाइन सर्वेक्षण कराए जाने की शासन ने अपेक्षा की थी। इसके लिए जनपद में 98 टीम गठित कर उन्हें गांव आवंटित किए गए थे। सभी को प्रशिक्षण दिया गया था। जिससे मानकों का अच्छे ढंग से पालन हो सके। पिछले दिनों फरवरी माह में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-टू का सर्वे पूरा हुआ था। जिसमें विभिन्न स्तर से सत्यापन के बाद 4766 परिवार ऐसे थे, जिनके घर में शौचालय नहीं था। ये वह परिवार थे जो विभिन्न कारणों से छूट गए थे या कुछ साल पहले ही अलग होकर घर बसाया था। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते ये परिवार लोटा परेड को मजबूर थे। अप्रैल माह में कोरोना की दूसरी लहर आने के चलते इनके निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पाया था। अब जिलाधिकारी अनुज सिंह ने दो हजार घरों में शौचालय बनाने के लिए अनुमोदन पंचायती राज विभाग को दे दिया है। -------- दो किस्तों में मिलेगी धनराशि शौचालय निर्माण के लिए लाभार्थी को दो किस्तों में राशि दी जाएगी। कुल 12 हजार रुपये की धनराशि दी जानी है। इसके लिए छह हजार रुपये की धनराशि पहले ही खाते में जाएगी, जबकि बाकी 50 प्रतिशत निर्माण होने पर ही बाकी अनुदान का भुगतान कर दिया जाएगा। पूर्व में शत प्रतिशत निर्माण पर ही भुगतान किया जाता था। -------- ब्लाकवार बनने वाले शौचालयों की संख्या ब्लाक का नाम शौचालय गढ़मुक्तेश्वर 955 धौलाना 892 सिभावली 560 हापुड़ 2359 कुल योग 4766 -------- क्या कहते हैं अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-टू के अंतर्गत जनपद में 4766 शौचालय बनाए जाने हैं। जिनमें से जिलाधिकारी ने दो हजार शौचालयों का निर्माण शुरू कराने के लिए अनुमोदन दे दिया है। प्रत्येक लाभार्थी को छह-छह हजार रुपये करके दो किस्तों में 12 हजार रुपये दिए जाएंगे। कोशिश रहेगी कि इस वर्ष के अंत तक सभी शौचालयों का निर्माण पूरा करा लिया जाए। - वीरेंद्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी

chat bot
आपका साथी