मिट्टी के ऊपर ही बिछा दी टाइल्स, मंत्री ने दिए जांच के आदेश

जागरण संवाददाता हापुड़ नगर के मोहल्ला ओम विहार में इंटरलाकिग टाइल्स से बनाई जा रही

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 08:40 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 08:40 PM (IST)
मिट्टी के ऊपर ही बिछा दी टाइल्स, मंत्री ने दिए जांच के आदेश
मिट्टी के ऊपर ही बिछा दी टाइल्स, मंत्री ने दिए जांच के आदेश

जागरण संवाददाता, हापुड़

नगर के मोहल्ला ओम विहार में इंटरलाकिग टाइल्स से बनाई जा रही सड़क के निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर कोई सुनवाई न होने पर नगर पालिका परिषद हापुड़ के चेयरमैन ने नगर विकास मंत्री को पत्र लिखकर जांच की मांग की थी। अब मंत्री के आदेश पर मुख्य विकास अधिकारी ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं। नगर पालिका परिषद हापुड़ के चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत ने नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन को पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि नगर के वार्ड संख्या-26 स्थित मोहल्ला ओम विहार कालोनी में इंटरलाकिग टाइल्स सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इसका निर्माण जिला नगरीय विकास अभिकरण(डूडा) द्वारा कराया जा रहा है। इसके लिए डूडा ने सरकार से 1.5 करोड़ रुपये पास कराए हैं। जिसमें से 80 लाख रुपये जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्य मानक के अनुरूप नहीं कराया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा मिट्टी डालकर उसे बिना रोलर किए एवं बिना गिट्टी डाले ही मिट्टी के ऊपर इंटरलाकिग टाइल्स बिछाई जा रही हैं, जिसके चलते जगह-जगह टाइल्स जमीन में धंस गई हैं। स्थानीय लोगों में आक्रोष पनप रहा है। इससे प्रदेश सरकार की साख पर बट्टा लग रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में वार्ड की सभासद और मोहल्लेवासियों ने मुख्य विकास अधिकारी से शिकायत की तो मुख्य विकास अधिकारी ने 28 अक्टूबर को जांच के लिए एक अधिकारी नियुक्त कर दिया। लेकिन, जांच अधिकारी द्वारा निर्माण कार्य की जांच नहीं की गई। यही नहीं जांच अधिकारी ने वार्ड की सभासद से कहा कि वह जांच करने में अक्षम है, इसलिए वह किसी अन्य अधिकारी से जांच करा लें। उसके पास समय भी नहीं है। पालिका चेयरमैन ने परियोजना अधिकारी डूडा योगराज सिंह गौतम पर मनमर्जी करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पालिका क्षेत्र में जिन निर्माण कार्यों की एनओसी नगर पालिका परिषद द्वारा दी गई है उसके अतिरिक्त भी वह कार्य करा रहे हैं, जो गलत है। ------ क्या कहते हैं अधिकारी नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन का पत्र मिला है। उन्होंने इंटरलाकिग टाइल्स सड़क निर्माण के संबंध में जांच कराने के निर्देश दिए हैं, जिसके क्रम में तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उदय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ------ मोहल्ला ओम विहार में इंटरलाकिग टाइल्स सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। जहां रोलर चलने की जगह वहां रोलर से मिट्टी को दबाया जा रहा है। जहां रोलर नहीं पहुंच सकता है वहां अन्य तरीके से मिट्टी को दबाया जा रहा है। सड़क के निर्माण में कोई अनियमितता नहीं बरती जा रही है। योगराज सिंह गौतम, परियोजना अधिकारी डूडा

chat bot
आपका साथी