महंगा आलू खरीदने के लिए कस लें कमर, अभी कम नहीं होंगे दाम

जागरण संवाददाता हापुड़ जिले के सभी कोल्ड स्टोरों से आलू की निकासी होने के बाद आल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 06:47 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 06:47 PM (IST)
महंगा आलू खरीदने के लिए कस लें कमर, अभी कम नहीं होंगे दाम
महंगा आलू खरीदने के लिए कस लें कमर, अभी कम नहीं होंगे दाम

जागरण संवाददाता, हापुड़

जिले के सभी कोल्ड स्टोरों से आलू की निकासी होने के बाद आलू के रेट कम होने के दावे किए जा रहे थे, लेकिन यह दावे हवा हवाई रहे। कोल्ड स्टोर खाली होने और नए आलू की आवक होने के बाद भी आलू के दाम चढ़े हुए हैं। मंगलवार को भी जिले में पुराना आलू 50 से 55 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। इसका मुख्य कारण नए आलू की मांग कम होने और पुराने आलू की आवक कम होना है। जानकारों का कहना है कि अगले 15 दिन आलू के दाम कम होने की संभावना कम है। सब्जियों का राजा कहे जाने वाले आलू की कीमत घटने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले करीब छह माह से आलू की कीमतें आसमान पर हैं। जनपद में करीब 17 कोल्ड स्टोरेज हैं। जिनकी क्षमता 1.8 लाख मीट्रिक टन आलू रखने की है। अक्टूबर माह में इनमें 35 हजार मीट्रिक टन आलू डंप था। उस समय आलू का दाम 35 से 40 रुपये प्रति किलो था। तब प्रदेश सरकार ने जमाखोरी की आशंका को देखते हुए 31 अक्टूबर तक कोल्ड स्टोरेज खाली करने के आदेश दिए थे। उद्यान विभाग ने कोल्ड स्टोर संचालकों को शासन के आदेश में कोल्ड स्टोर खाली करने के निर्देश दिए। सभी ने आदेश का पालन किया। कोल्ड स्टोरों से जमकर आलू की निकासी हुई। कोल्ड स्टोर खाली हुए लगभग एक माह हो चुका है, लेकिन बाजार में आलू की कीमत अभी भी कम नहीं हुई हैं। इस समय आलू 50 से 55 रुपये किलो बिक रहा है। आशंका जताई जा रही है कि आने वाले 15 दिन तक आलू के दाम कम नहीं होंगे। हापुड़ मंडी में फल-सब्जी आढ़त एसोसिएशन के प्रधान ब्रिजेश त्यागी ने बताया कि मंगलवार को पुराने आलू के दाम 1700 से 1900 रुपये प्रति बोरा रहे। जबकि नया आलू 1500 से 1600 रुपये प्रति बोरा बिक रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में हिमाचल और पंजाब से नया आलू आ रहा है। हालांकि कुछ आले जनपद अमरोहा के संभल से भी आ रहा है। लेकिन, नए आलू को ग्राहक मजबूरी में खरीद रहा है। उसकी पहली मांग पुराना आलू है। इसके चलते भी आलू के दाम कम नहीं हो रहे हैं। वहीं जिला उद्यान अधिकारी एसके शर्मा का कहना है कि आगामी 15 दिन के भीतर नया आलू पूरी तरह बाजार में आ जाएगा। जिससे रेट कम होंगे। -------- सब्जियों की रानी मटर समेत अन्य सब्जियां भी हैं महंगी सब्जी का नाम रेट फुटकर में मटर 70-80 टमाटर 50-60 फूल गोभी 12-15 गाजर 15-22 पत्ता गोभी 12-16 लौकी 20-25 प्याज 40-45 -------- गौरव भारद्वाज

chat bot
आपका साथी