तीन राजकीय सहायक अध्यापकों को मिला नियुक्तिपत्र

23एचपीआर-52 जागरण संवाददाता हापुड़ जनपद में लोक सेवा आयोग द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:37 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:37 PM (IST)
तीन राजकीय सहायक अध्यापकों को मिला नियुक्तिपत्र
तीन राजकीय सहायक अध्यापकों को मिला नियुक्तिपत्र

23एचपीआर-52 जागरण संवाददाता, हापुड़

जनपद में लोक सेवा आयोग द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयनित तीन सहायक अध्यापकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अष्ठमी पर तोहफा दिया है। उन्होंने ऑनलाइन नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं। इस मौके पर भाजपा के विधायक भी मौजूद रहे। प्रदेश में लोक सेवा आयोग द्वारा 3317 सहायक अध्यापक पद के लिए अध्यापकों को चयनित किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों का निष्पक्ष एवं पारदर्शी ऑनलाइन पदस्थापना एवं नियुक्ति पत्र वितरण के संबंध में कार्यक्रम आयोजित किया गया। एनआइसी में वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में मौजूद सदर विधायक विजयपाल आढ़ती और गढ़मुक्तेश्वर विधायक डॉ. कमल सिंह मलिक व मुख्य विकास अधिकारी उदय कुमार सिंह ने चयनित सहायक अध्यापकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र सौंपे गए। नियुक्ति पत्र पाकर अध्यापकों को चेहरे खिल उठे।

chat bot
आपका साथी