छह हजार रुपये में सिभावली से खरीदा था फरीदाबाद में हुई तीन लोगों की मौत का सामान

संवाद सहयोगी गढ़मुक्तेश्वर हरियाणा राज्य के जनपद फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच की टीम ने सिभाव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 08:01 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 08:01 PM (IST)
छह हजार रुपये में सिभावली से खरीदा था फरीदाबाद में हुई तीन लोगों की मौत का सामान
छह हजार रुपये में सिभावली से खरीदा था फरीदाबाद में हुई तीन लोगों की मौत का सामान

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर

हरियाणा राज्य के जनपद फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच की टीम ने सिभावली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा में एक युवक की तलाश में दबिश दी। टीम के साथ चार दिन पूर्व हुए तिहरे हत्याकांड के आरोपित भी मौजूद थे। जिसमें मुख्य आरोपित ने सिखेड़ा से ही छह हजार रुपये में तमंचा खरीदा था। अवैध हथियार बेचने वाले आरोपित को टीम अपने साथ ले गई है। वहीं गांव में हरियाणा पुलिस को देखकर ग्रामीण सकते में आ गए।

हरियाणा राज्य के जनपद फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच की टीम शनिवार शाम सिभावली थाने पहुंची। यहां पर टीम के प्रभारी ब्रह्मप्रकाश ने बताया कि जनपद के थाना धौज के गांव मोहब्ताबाद में बृहस्पतिवार रात अपनी ससुराल पहुंचे एनआइटी निवासी नीरज चावला ने अपने साले गगन, पत्नी आयशा, सास सुमन व साले के दोस्त राजन को गोली मार दी थी। इसमें गगन बच गए थे, जबकि तीन की मौत हो गई थी। क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने आरोपित नीरज व उसके साथी लेखराज को गिरफ्तार कर लिया था। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त दो तमंचे और मोटरसाइकिल बृहस्पतिवार को ही बरामद कर ली थी। शुक्रवार को दोनों आरोपितों को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपितों को तीन दिन की रिमांड पर सौंपा। आरोपित नीरज चावला ने क्राइम ब्रांच को बताया कि वारदात में प्रयोग किए गए दोनों तमंचे उसने सिभावली के गांव सिखेड़ा निवासी रिजवान से छह हजार रुपये में खरीदकर लाया था। आरोपितों के द्वारा दिए गए बयान के आधार पर ही अवैध हथियार देने वाले आरोपित को पकड़ने के लिए ही दबिश दी गई। टीम ने आरोपित को उसके घर के निकट से पकड़ कर अपने साथ ले गई है।

chat bot
आपका साथी