ये काटा, वो काटा की सुनाई देती रहीं आवाजें

जागरण संवाददाता हापुड़ छतों पर तपती गर्मी के बावजूद दिनभर पतंगबाजी का जुनून देखने को मिल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 08:58 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 08:58 PM (IST)
ये काटा, वो काटा की सुनाई देती रहीं आवाजें
ये काटा, वो काटा की सुनाई देती रहीं आवाजें

जागरण संवाददाता, हापुड़ :

छतों पर तपती गर्मी के बावजूद दिनभर पतंगबाजी का जुनून देखने को मिला। कभी ये काटा तो कभी वो काटा की आवाजें छतों से आती रहीं। शाम के समय तो आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से भर गया।

रक्षाबंधन पर दिनभर गली-मोहल्लों में पतंगबाजी का शोर सुनाई दिया। कलाई पर राखी बंधवाने के बाद युवा घरों की छतों पर चढ़ गए। दिन चढ़ने के साथ-साथ छतों पर लोगों की भीड़ बढ़ती गई। युवाओं के साथ युवतियों, बच्चों में भी पतंगबाजी का जबरदस्त उत्साह नजर आया। पतंगबाजी के साथ कटी पतंगों को लूटने वालों का उत्साह भी चरम पर रहा। दोपहर बाद बाजार भी लगभग बंद से हो गए थे। तेज संगीत की धुन पर युवा, बच्चे और महिलाएं छतों पर झूमते नजर आए, वहीं, गर्मी से बचाव के लिए लोगों ने आंखों पर चश्मा और सिर पर टोपी लगाई हुई थी। वहीं दुकानों पर पतंग और मांझा खरीदने के लिए सुबह से ही भीड़ लगी रही। पतंगबाजी के दौरान जमकर ली सेल्फी --

लोगों में सेल्फी का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर पतंगों के साथ दिनभर सेल्फी अपलोड होतीं रहीं। कोई पतंग उड़ाता सेल्फी ले रहा था तो कोई पतंग लूटता हुआ। सोशल मीडिया पर दिनभर इसी तरह की तस्वीरें अपलोड होतीं रहीं।

chat bot
आपका साथी