--किस्त जमा कराने के तकादे पर हंगामा हुआ

संवाद सहयोगी गढ़मुक्तेश्वर किस्त जमा कराने का तकाजा होने से गुस्साए लोगों ने हंगामा करते ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 07:48 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 07:48 PM (IST)
--किस्त जमा कराने के तकादे पर हंगामा हुआ
--किस्त जमा कराने के तकादे पर हंगामा हुआ

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर

किस्त जमा कराने का तकाजा होने से गुस्साए लोगों ने हंगामा करते हुए चिट फंड कंपनी के एजेंट से अभद्रता कर दी।

नगर में संचालित हो रही एक चिट फंड कंपनी का एजेंट राहुल बृहस्पतिवार की दोपहर को क्षेत्र के गांव दौताई में गया था, जिसने वहां रहने वाले एक व्यक्ति पर किस्त जमा करने का तकादा करते हुए और विलंब होने पर जुर्माना लगने की चेतावनी दे डाली, जिसे सुनते ही संबंधित खातेदार समेत उसके स्वजन में रोष फैल गया, जिन्होंने हंगामा करते हुए चिट फंड कंपनी के एजेंट को दबोच लिया और उससे जमकर अभद्रता कर दी। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने जैसे तैसे बीच बचाव करते हुए मामले को शांत कर लिया गया। हालांकि कुछ लोगों द्वारा चिट फंड कंपनी के एजेंट से हजारों की लूट होने की सूचना दिए जाने पर पुलिस आनन फानन में मौके पर पहुंच गई। कोतवाली प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि किस्त जमा न होने पर जुर्माना लगने की चेतावनी दिए जाने से नाराज होकर ग्रामीणों ने चिट फंड कंपनी के एजेंट से अभद्रता कर दी थी, जिसको लेकर आरोपितों की तलाश कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी