स्नातक और शिक्षक के लिए पिलखुवा में जबरदस्त हुआ मतदान

संवाद सहयोगी पिलखुवा विधान परिषद के मेरठ खंड के शिक्षक और स्नातक के लिए पिलखुवा में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 06:05 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 06:05 PM (IST)
स्नातक और शिक्षक के लिए पिलखुवा में जबरदस्त हुआ मतदान
स्नातक और शिक्षक के लिए पिलखुवा में जबरदस्त हुआ मतदान

संवाद सहयोगी, पिलखुवा:

विधान परिषद के मेरठ खंड के शिक्षक और स्नातक के लिए पिलखुवा में जबरदस्त मतदान हुआ। सुबह से ही मतदेय स्थल पर मतदाताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई। सुबह आठ से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ। शिक्षक में पुरुष के मुकाबले महिलाओं ने अधिक मतदान किया। जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकार, एएसपी और केंद्रीय मंत्री एवं सांसद वीके सिंह ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर जायजा लिया। इसके अतिरिक्त एसडीएम धौलाना, पुलिस क्षेत्राधिकारी लगातार केंद्र का दौरा करते रहे। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक ने केंद्र में डेरा डाले रखा। नगर पालिका परिषद परिसर के दो कमरे में स्नातक के मतदान हुआ। जबकि शिक्षक के लिए एक कमरा निर्धारित किया गया था। मतदान केंद्र में प्रवेश करते हुए मतदाता की कोरोना वायरस के लिए रैपिड टेस्टिग हुई। इसके अतिरिक्त उनके हाथों को सैनिटाइज किया गया। बिना मास्क एवं मतदाता पर्ची के किसी भी मतदाता की एंट्री नहीं होने दी गई। उपजिलाधिकारी धौलाना अरविद द्विवेदी ने बताया कि पिलखुवा नगर पालिका परिषद मतदान केंद्र में स्नातक के लिए 1942 मतदाता था, जिनमें से 1003 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जिनमें 348 महिला मतदाता एवं 655 पुरुष मतदाता शामिल हैं। वहीं शिक्षक के लिए 237 मतदाताओं में से 157 मत पड़े, जिनमें 101 महिलाओं और 56 पुरुष ने अपने मत का प्रयोग किया। सुबह लगभग 11 बजे केंद्रीय मंत्री एवं सांसद जनरल वीके सिंह मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदेय स्थलों को जायजा लेने के बाद कार्यकर्ताओं से बातचीत की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अधिक संख्या में मतदान कराने का आह्वान किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा पहली बार इस चुनाव को लड़ रही हैं। इसीलिए कार्यकर्ता सक्रिय होकर मतदान कराएं। दोपहर 11:30 बजे अपर जिलाधिकारी जयनाथ सिंह यादव, अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा मतदान केंद्र पर पहुंचे और व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। लगभग 12:20 बजे जिलाधिकारी अदिति सिंह पहुंची। रैपिड टेस्टिग व्यवस्था में बिगड़ी देख उन्होंने सुधार करने के निर्देश दिए। इसके लिए कोरोना से बचाव के लिए ग्लब्स पहनकर पहुंच रहे मतदाताओं द्वारा मतदान के बाद ग्लब्स को इधर-उधर फेंके जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। मतदान के बाद मतदेय स्थल के निकट बैठकर बातचीत करने वाली महिलाओं को देख जिलाधिकारी ने तैनात अधिकारियों को फटकार लगाईं। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदेय स्थल के पास केवल मत डालने वाले मतदाता एवं तैनात कर्मी ही मौजूद रहेंगे।

chat bot
आपका साथी