अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में है एंटी रेबीज इंजेक्शन, कुत्ते के काटने पर लें तुरंत उपचार

कुत्ते ने काटा तो लें तुरंत उपचार। गर्मी में बढ़ जाते हैं कुत्ते द्वारा काटे जाने के मामले।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 03:27 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 03:27 PM (IST)
अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में है एंटी रेबीज इंजेक्शन, कुत्ते के काटने पर लें तुरंत उपचार
अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में है एंटी रेबीज इंजेक्शन, कुत्ते के काटने पर लें तुरंत उपचार

हापुड़, मुकुल मिश्रा। गर्मी में कुत्ते काटने के ज्यादा मामले सामने आने शुरू हो जाते हैं। यदि किसी को कुत्ता काट ले तो तुरंत उसका उपचार कराना चाहिए। जरा सी लापरवाही से मरीज एक जानलेवा बीमारी की गिरफ्त में आ जाता है। जिससे ग्रस्त व्यक्ति के लक्षणों को देख कर ही बहुत से लोग डर जाते हैं। बाद में इसका कोई उपचार नहीं होता है।

डिप्टी सीएमओ डा. प्रवीण शर्मा ने बताया कि गर्मी में कुत्ते अपना दिमागी संतुलन खोने लगता है। जिसके कारण वह लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू कर देता है। यदि कभी कुत्ता काट लेता है तो कुछ लोग उस घांव पर नमक, मिर्ची का लेप लगा देते हैं और एंटी रेबीज इंजेक्शन नहीं लगवाते। रैबीज के कीटाणु कुत्ते की लार में पाए जाते हैं। जो किसी को काटने के दौरान लार से खून में मिल जाते हैं और एक भयावह बीमारी का रूप ले लेते हैं।

इससे बचने का तरीका एंटी रैबीज वैक्सीन है। जिसे कुत्ते के काटे जाने के 24 घंटे के अंदर ही पीड़ित को आवश्यक रूप से लगवाना लेना चाहिए। बाजार में एंटी रेबीज वैक्सीन काफी मंहगी मिलती है। लेकिन सरकारी अस्पतालों में इस इंजेक्शन को फ्री में लगाया जाता है। उन्होंने बताया कि गर्मी को देखते हुए पहले से ही जनपद के सभी सरकारी अस्पतालों में एंटी रेबीज इंजेक्शन की खेप पहुंचा दी गई है। प्रतिदिन जनपद में 200 से 300 मरीजों को एंटी रेबिज इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी