स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन

जागरण टीम हापुड़ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने जनपद में विभिन्न स्थानों पर पथ स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 10:11 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 10:11 PM (IST)
स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन
स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन

जागरण टीम, हापुड़ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने जनपद में विभिन्न स्थानों पर पथ संचलन निकाला। बारिश के बाद भी बड़ी संख्या में उत्साह के साथ स्वयंसेवकों ने भाग लिया। ग्राम सरावा में मंदिर से पथ संचलन शुरू हुआ, जो विभिन्न मार्गों से गुजरता हुआ मंदिर जाकर खत्म हुआ। मुख्य वक्ता जिला संपर्क प्रमुख वेदप्रकाश ने कहा कि विजयदशमी के दिन ही नागपुर में संघ की स्थापना हुई। विजयदशमी उत्सव असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक पर्व है। इस अवसर पर खंड संचालक हरिओम, खंड कार्यवाह सुबोध, सहखंड कार्यवाह राजीव, प्रचार प्रमुख विपिन आदि मौजूद थे।

सिभावली संवाद सहयोगी के अनुसार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयदशमी के उपलक्ष्य में पथ संचलन निकाला। मुख्य वक्ता विभाग के सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख पंकज कुमार ने कहा कि विजयदशमी के दिन ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना डा. हेडगेवार ने नागपुर में मात्र 15 स्वयंसेवकों के साथ की थी। उन्होंने बताया संघ एक समाजिक-सांस्कृतिक संगठन है। जिसका ध्येय राष्ट्र सर्वोपरि है। अखण्ड भारत को परम वैभव तक पहुंचाना ही संघ का लक्ष्य है। इसके लिए प्रत्येक ग्राम में संघ की शाखा लगनी चाहिए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनवीर सिंह ने की। कार्यक्रम में खंड कार्यवाह सुबोध, सह कार्यवाह दीपांशु भारद्वाज, प्रशांत,युवराज,राजीव,आशीष, रितिक, शुभम, नितिन पुनिया,अमित पांडेय, शिवा, हर्ष, अरुण आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

धौलाना संवाद सहयोगी के अनुसार राज शगुन फार्म हाउस से पथ संचलन शुरू होकर बस स्टैंड, गाय वाला मंदिर, छोटा बाजार चौधरी मोहल्ला, शहीद चबूतरा, बड़ा बाजार, काजीवाड़ा, मोहल्ला अंसारियान, भटौनिया होते हुए राजशगुन फार्म हाउस पर ही पहुंचकर समाप्त हुआ। संघ के जिला कार्यवाह उपेंद्र सिंह ने कहा राष्ट्रवाद और देशभक्ति की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से पथ संचलन निकाला जा रहा है। पथ संचलन में जिला अध्यक्ष उमेश राणा, ब्लाक प्रमुख निशांत सिसौदिया, पूर्व प्रदेश मंत्री वाईपी सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष मिटू चौहान, उपेंद्र सिंह, प्रदीप सिसौदिया, सुभाष तोमर, प्रबल प्रताप सिंह, आयुष्मान राणा, जसवंत सिंह, संदीप तोमर, आशीष कुमार आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी