--स्वामी विवेकानंद की मूर्ति की जाएगी स्थापित

03एचपीआर44 संवाद सहयोगी गढ़मुक्तेश्वर महापुरुष स्वामी विवेकानंद की मूर्ति लगाने को पालिका परि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 09:18 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 09:18 PM (IST)
--स्वामी विवेकानंद की मूर्ति की जाएगी स्थापित
--स्वामी विवेकानंद की मूर्ति की जाएगी स्थापित

03एचपीआर44

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर

महापुरुष स्वामी विवेकानंद की मूर्ति लगाने को पालिका परिषद ने लाखों रुपये की लागत से भव्य पार्क बनाने की योजना तैयार की।

विदेशों तक भारत का गौरव बढ़ाने वाले महापुरुष स्वामी विवेकानंद को महाभारतकालीन गंगानगरी में भी बहुत जल्द मुकाम मिलने जा रहा है, जिसको लेकर पालिका परिषद ने योजना तैयार की है। चेयरमैन सोना सिंह ने बताया कि शासन से मिली करोड़ों की राशि से पालिका परिषद द्वारा जंगे आजादी के अमर सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, भारत रत्न डॉ.अबेंडकर, संत रविदास के पार्कों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है।

हाल में ही संपन्न हुई पालिका बोर्ड की बैठक में महेंद्र चौहान समेत नामित सभासदों ने देश का गौरव बढ़ाने वाले महापुरुष स्वामी विवेकानंद की भी उपयुक्त स्थान पर मूर्ति लगवाने का प्रस्ताव रखा था, जिसके आधार पर प्राचीन बारादरी मैदान से संस्कृत भागीरथी विद्यालय की तरफ जाने वाले रास्ते के चौक पर भव्य पार्क बनवाकर उसमें स्वामी विवेकानंद की मूर्ति लगवाने की योजना तैयार की गई है, जिस पर करीब दस लाख की रकम खर्च होगी और बहुत जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी कराकर पार्क का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाना है।

chat bot
आपका साथी