-ऊर्जा निगम के संविदा कर्मी की सेवा हुई समाप्त

संवाद सहयोगी गढ़मुक्तेश्वर सिभावली बिजली उपकेंद्र पर कार्यरत संविदा कर्मी की अवैध वसूली कर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 08:50 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:50 PM (IST)
-ऊर्जा निगम के संविदा कर्मी की सेवा हुई समाप्त
-ऊर्जा निगम के संविदा कर्मी की सेवा हुई समाप्त

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर

सिभावली बिजली उपकेंद्र पर कार्यरत संविदा कर्मी की अवैध वसूली कर बिजली चोरी करने के आरोप में सेवा समाप्त कर दी गई है।

ऊर्जा निगम की डिविजन के अधिशासी अभियंता केपी पुरी ने बताया कि सिभावली की सुभाष बिहार कालोनी के गुरदीप सिंह ने बिजली कनेक्शन को आवेदन किया था, जिसे अवर अभियंता सुधीर कुमार ने लाइन की दूरी अधिक होने का उल्लेख कर आवेदन को निरस्त कर दिया था। जिसके बाद आवेदक ने पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। जिसकी जांच अवर अभियंता रविकांत से कराई गई थी। जांच में पाया गया कि आवेदक द्वारा किए आवेदन में लाइन की दूरी चालीस मीटर थी, जो जो नियम के अनुसार सही थी। जिसके बाद विभागीय स्तर से आवेदक को कनेक्शन आवंटित कर दिया गया। परंतु विभागीय स्तर से किए गए निरीक्षण में घपलेबाजी का खुलासा हो गया। क्योंकि उपभोक्ता के यहां मीटर लगने से पहले ही संविदा कर्मी अंकित द्वारा केबिल डालकर बिजली चोरी कराई जा रही थी। संबंधित उपभोक्ता ने बताया कि उसके द्वारा अंकित ने एक जनसेवा केंद्र संचालक को पैंतीस हजार रुपये भी दिलवाए थे, जिसके बाद कनेक्शन चालू कराया गया। परंतु इसके बाद भी वह ग्यारह सौ रुपये की और मांग करता आ रहा है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि विभागीय स्तर से कराई गई जांच में प्रथम ²ष्ट्या उक्त संविदा कर्मी के दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से उसकी संविदा सेवा समाप्त कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी