कुत्तों के हमले में घायल जंगली जीव ने आबादी में घुसकर जान बचाई

संवाद सहयोगी गढ़मुक्तेश्वरकुत्तों के हमले में घायल हुए हिरण की प्रजाति से जुड़े जंगली जी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 08:03 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 08:03 PM (IST)
कुत्तों के हमले में घायल जंगली जीव ने आबादी में घुसकर जान बचाई
कुत्तों के हमले में घायल जंगली जीव ने आबादी में घुसकर जान बचाई

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर:

कुत्तों के हमले में घायल हुए हिरण की प्रजाति से जुड़े जंगली जीव ने आबादी में घुसकर जान बचाई, जिसका उपचार कराकर ग्रामीणों ने वन टीम को सौंप दिया। क्षेत्र के गांव पावटी की आबादी में रविवार की दोपहर को खून से लथपथ हिरन की प्रजाति से जुड़ा जीव घायल हालत में पहुंचा, जिसे देखते ही महिला बच्चों समेत दर्जनों ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। जिन्होंने कड़ी मशक्कत बाद घायल जंगली जीव को अपनी गिरफ्त में लेकर उसकी मरहम पट्टी कराई। इसके उपरांत सूचना देकर वन विभाग की टीम को गांव में बुलाया गया, जो घायल जीव को अपने साथ ले आई।

वन रेंजर मोहन सिंह बिष्ट का कहना है कि कुत्तों के हमले में घायल होने पर हिरन प्रजाति के जीव ने गांव की आबादी में पहुंचकर अपनी जान बचाई थी, जिसकी ग्रामीणों द्वारा मरहम पट्टी कराए जाने के उपरांत उसे बलवापुर नर्सरी में रखकर जरूरी उपचार कराने के साथ ही कड़ी निगरानी भी कराई जा रही है। हालत खतरे से बाहर होने पर उक्त जंगली जीव को हस्तिनापुर वन्य जीव जंतु विहार में छुड़वाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी