मार्ग के दोबारा मरम्मत कराने की भाकियू लामबंद

जागरण संवाददाता हापुड़ दोयमी-धनौरा संपर्क मार्ग हापुड़ एवं किठौर रोड की दोबारा मरम्मत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:42 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:42 PM (IST)
मार्ग के दोबारा मरम्मत कराने की भाकियू लामबंद
मार्ग के दोबारा मरम्मत कराने की भाकियू लामबंद

जागरण संवाददाता, हापुड़

दोयमी-धनौरा संपर्क मार्ग हापुड़ एवं किठौर रोड की दोबारा मरम्मत एवं चौड़ीकरण कराने के लिए भाकियू लामबंद है। क्षेत्र के लोगों की इस प्रमुख समस्या का समाधान न होने पर कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की धमकी दी है।

भारतीय किसान यूनियन(अराजनैतिक) के कार्यकर्ता मंगलवार दोपहर लोक निर्माण विभाग के कार्यालय पहुंचे, यहां उन्होंने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने कहा कि दोयमी, धनौरा, खड़खड़ी, वझीलपुर, असरा मुरादपुर लगभग एक दर्जन गांवों को जोड़ने वाली रोड जो पक्का बाग हापुड़ से किठौर रोड को जोड़ने का काम करती है। यह रोड धनौरा से ददायरा, श्यामपुर आदि मार्ग को भी जोड़ती है। यह रोड हापुड़ के अन्य मोहल्लों को भी मेरठ-बुलंदशहर बाईपास से जोड़ती है। इसकी हालत के बारे में शासन-प्रशासन को पहले भी भारतीय किसान यूनियन के द्वारा अवगत कराया गया है। उसके बाद भी इस पर कोई भी कार्य नहीं हुआ है। अगर शासन-प्रशासन के द्वारा इस रास्ते पर 25 अगस्त तक कोई कार्रवाई नहीं होती है तो भाकियू आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन व लोक निर्माण विभाग की होगी। इस दौरान चौधरी रामपाल सिंह, ज्ञानेंद्र त्यागी, धर्मवीर त्यागी, वीर सिंह त्यागी, मुकेश त्यागी, जतिन चौधरी, राजकुमार त्यागी, राजीव त्यागी, मोहित त्यागी, जितेंद्र कुमार, वैभव, सर्वेश, कुलदीप त्यागी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी