राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग में पहुंचा बच्ची को रस्सी से बांधने का मामला

संवाद सहयोगी गढ़मुक्तेश्वर बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर रुस्तमपुर में एक बच्ची क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 04:16 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 04:16 PM (IST)
राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग में पहुंचा बच्ची को रस्सी से बांधने का मामला
राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग में पहुंचा बच्ची को रस्सी से बांधने का मामला

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर:

बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर रुस्तमपुर में एक बच्ची को चोरी के आरोप में दुकानदार द्वारा बंधक बनाए जाने का मामला राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग सहित मुख्यमंत्री कार्यालय में पहुंच गया है, जिसके बाद उच्च अधिकारियों के आदेश पर बाल कल्याण समिति की टीम ने बच्ची के घर पहुंचकर मामले की जांच की।

बुधवार रात एक आठ वर्षीय बच्ची दुकान से सामान लेने के लिए गई थी। वहां दुकानदार ने गल्ले से 70 रुपये चोरी करने का आरोप लगाते हुए रस्सी से बांधकर बुग्गी से बांध दिया। घटना की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित राकेश को गिरफ्तार किया। घटना के बाद पीड़ित बच्ची के घर पहुंची मानव अधिकार आयोग की टीम ने बच्ची व उसके स्वजन से पूछताछ की। बाल कल्याण समिति हापुड़ के अध्यक्ष अभिषेक त्यागी ने बताया कि उक्त मामला राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग में पहुंचा गया है। उसके अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय में भी घटना को संज्ञान में लिया गया है। जिसके बाद उच्च अधिकारियों के आदेश पर वह और उनके साथ में विभाग की सदस्य शशि, संजीव कुमार, जिला बाल संरक्षण अधिकारी अमित कुमार, बाल संरक्षण इकाई की समाजसेवी हुमा चौधरी, ज्योति आशा केंद्र काउंसलर रविता चौहान भी गांव में पहुंचीं, जहां उन्होंने बच्ची से घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी की। जानकारी करने के दौरान बच्ची काफी डरी हुई थी। बच्ची द्वारा बताया कि उसको दुकानदार द्वारा रस्सी से बांधकर मारपीट की गई थी। पीड़ित बच्ची के बयान दर्जकर उच्च अधिकारियों को भेजे जाए रहे हैं। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि बच्ची के पास स्कूल की किताब और ड्रेस नहीं है। इसको लेकर बीएसए को तत्काल प्रभाव में बच्ची और ड्रेस और किताब मुहैया कराने के लिए आदेश दिए गए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना से मानवता शर्मसार होती है। लोगों को बच्चों के प्रति सरल स्वाभाव होना चाहिए। बच्चे भगवान का रूप होते हैं।

chat bot
आपका साथी