बारिश-आंधी से झोपड़ी गिरी, ई-रिक्शा चालक की मौत

जागरण संवाददाता हापुड़ रविवार रात आंधी के साथ आई बारिश ने नगर क्षेत्र के मोहल्ला शि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:20 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:20 PM (IST)
बारिश-आंधी से झोपड़ी गिरी, ई-रिक्शा चालक की मौत
बारिश-आंधी से झोपड़ी गिरी, ई-रिक्शा चालक की मौत

जागरण संवाददाता, हापुड़ :

रविवार रात आंधी के साथ आई बारिश ने नगर क्षेत्र के मोहल्ला शिवगढ़ी में कहर बरपा दिया। जिसके चलते पशुओं को संरक्षित करने के लिए बनाई गई झोपड़ी गिर गई जिसके मलवे में दबकर ई-रिक्शा चालक और एक गाय की मौत हो गई। जब स्वजन पहुंचे तो उन्हें हादसे की जानकारी हुई। पुलिस ने व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के स्वजन ने प्रशासन ने मदद की गुहार लगाई है।

मोहल्ला शिवगढ़ी निवासी 55 वर्षीय बब्बू ई-रिक्शा चलाते थे। उनके छह बच्चे तीन बेटे और तीन बेटी हैं। घर के निकट ही एक प्लाट पर पशुओं को संरक्षित करने के लिए झोंपड़ी बना रखी थी। बब्बू रोजाना ई-रिक्शा चलाने के बाद घेर में ही सो जाते थे। रोजाना की तरह रविवार रात भी वह घेर में ई-रिक्शा खड़ा करके सो गए। रात में करीब आठ बजे आंधी आनी शुरू हो गई। उसके बाद देर रात आंधी के साथ आई झमाझम बारिश में बब्बू के ऊपर झोपड़ी भरभराकर गिर गई। जिसके मलबे में दबकर बब्बू की मौत हो गई। वहीं मलबे ने गाय की भी जान ले ली। जबकि भैंस का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर जब स्वजन घेर पर पहुंचे तो उन्होंने झोंपड़ी गिरी देखी। मलबे में बब्बू को देखकर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम भी पहुंच गईं। कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से बब्बू को बाहर निकाला और चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के स्वजन का कहना है कि उनके परिवार में बब्बू ही परिवार का पालन-पोषण करते थे। इसलिए परिवार की आर्थिक मदद की जाए। अपर जिलाधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन का कहना है कि हादसे की जांच कराई जाएगी। नियमानुसार पीड़ित परिवार की मदद की जाएगी।

chat bot
आपका साथी