कोरोना के खौफ ने गंगा घाटों पर लगा पहरा

कोरोना के खौफ ने गंगा स्नान पर पहरा बैठा दिया है क्योंकि स्नान समेत विभिन्न अनुष्ठान करने आने वाले श्रद्धालुओं की रोकथाम को तीर्थनगरी में पुलिस ने मोर्चा संभाला हुआ है। अनलॉक टू की प्रक्रिया चलने के बाद भी स्नान समेत गंगा किनारे होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों पर पहरा लगा हुआ है जिसके तहत ब्रजघाट तीर्थ नगरी के मुख्य मार्गों से लेकर आरती स्थल और गंगा किनारे पर मोर्चा संभालकर बैठी पुलिस श्रद्धालुओं को बैरंग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 06:34 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:34 PM (IST)
कोरोना के खौफ ने गंगा घाटों पर लगा पहरा
कोरोना के खौफ ने गंगा घाटों पर लगा पहरा

06 एचपीआर 08

संवाद सहयोगी, ब्रजघाट:

कोरोना के खौफ से गंगा घाटों पर पुलिस का पहरा लग गया है। इसके चलते घाट पर स्नान समेत विभिन्न अनुष्ठान नहीं हो सकेंगे।

अनलॉक दो की प्रक्रिया चलने के बाद भी स्नान समेत गंगा किनारे होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों पर पहरा लगा हुआ है, जिसके तहत ब्रजघाट तीर्थ नगरी के मुख्य मार्गों से लेकर आरती स्थल और गंगा किनारे पर मोर्चा संभालकर बैठी पुलिस श्रद्धालुओं को बैरंग लौटाने में जुटी हुई है, जिसकी सबसे मुख्य वजह कोरोना संक्रमण की रोकथाम को शासन स्तर से किए जा रहे व्यापक प्रबंधों से जुड़ी है। स्थानीय प्रशासन का मानना है कि कोई भी लापरवाही बरती गई तो फिर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दूरस्थ जनपदों से गंगा स्नान और विभिन्न अनुष्ठानों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के साथ आकर कोरोना संक्रमण तीर्थनगरी को अपनी गिरफ्त में ले सकता है। एसडीएम विजय वर्धन तोमर और सीओ पवन कुमार का कहना है कि अनलॉक की प्रक्रिया चलने के बाद भी शासन स्तर से धर्मस्थलों में होने वाली सामूहिक पूजा अर्चना समेत गंगा स्नान पर रोक लगी हुई है, जिसका सख्ती के साथ पालन कराने के उद्देश्य से तीर्थनगरी से होकर गंगा किनारे को जाने वाले सभी मुख्य रास्तों पर पुलिस की तैनाती की हुई है। उन्होंने बताया कि दिवंगतों की अस्थि विसर्जन करने आने वालों को छूट दी हुई है, परंतु उन्हें भी चेहरे पर मास्क लगाने के साथ ही शारीरिक दूरी और हाथों को सैनिटाइज करने का पूरी तरह पालन करना होगा।

chat bot
आपका साथी