कार में ट्रक की साइड लगने पर किन्नरों ने किया हंगामा

संवाद सहयोगी ब्रजघाट कार में ट्रक की साइड लगने से नाराज किन्नरों ने हंगामा करते हुए र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:11 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:11 PM (IST)
कार में ट्रक की साइड लगने पर किन्नरों ने किया हंगामा
कार में ट्रक की साइड लगने पर किन्नरों ने किया हंगामा

संवाद सहयोगी, ब्रजघाट

कार में ट्रक की साइड लगने से नाराज किन्नरों ने हंगामा करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना प्रदर्शन किया। नुकसान की भरपाई के बाद मामला शांत होने पर अपने गंतव्य स्थल को रवाना हुए। गुरु आशा और विमला के साथ रविवार की सुबह क्षेत्र के कई किन्नर अपनी कार में सवार होकर मुरादाबाद की तरफ जा रहे थे। गांव अल्लाबख्शपुर के सामने टोल प्लाजा के निकट पीछे से जा रहे ट्रक की साइड कार में लग गई, जिससे कार में सवार किन्नर नीचे उतर आए। जो घटना के विरोध में हंगामा करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना प्रदर्शन करने लगे। पुलिस भी मौके पर आ गई, जिसकी मौजूदगी में ट्रक चालक द्वारा साइड लगने से कार में हुए नुकसान की भरपाई की गई। तब कहीं जाकर गुस्सा शांत होने के बाद किन्नर कार में सवार होकर अपने गंतव्य स्थल को रवाना हो गए।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शीलेश कुमार का कहना है कि कार में ट्रक की साइड लगने के विरोध में किन्नरों ने प्रदर्शन किया है। दोनों पक्षों में वार्ता होने के बाद मामला निपट गया।

chat bot
आपका साथी