जिले के अफसरों से जबाव तलब करेंगी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष

विमला आज जिले के अफसरों से पूरे मामले में जबाव-तलब करेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 09:54 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:06 AM (IST)
जिले के अफसरों से जबाव तलब करेंगी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष
जिले के अफसरों से जबाव तलब करेंगी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष

जागरण संवाददाता, हापुड़ : बच्ची से दुष्कर्म के मामलें में पुलिस की कार्यशैली को लेकर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम बेहद नाराज हैं। वह आज जिले के अफसरों से पूरे मामले में जबाव-तलब करेंगी। वह पूछेंगी कि पुलिस आरोपित को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं कर पाई है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए अब तक प्रशासन ने क्या कदम उठाए हैं।

बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में छह साल की बच्ची का अपहरण के बाद दुष्कर्म किया गया। लहूलुहान हालत में बच्ची को आरोपित जंगल में फेंककर चला गया। बच्ची का मेरठ मेडिकल में उपचार चल रहा है। शनिवार को प्रकरण राज्य महिला आयोग के संज्ञान में आया। जिसके बाद आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने सदस्य राखी त्यागी को भेजकर पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी। रविवार को सदस्या राखी त्यागी ने उन्हें बच्ची के स्वास्थ्य और पीड़ित परिवार से हुई बात की रिपोर्ट सौंपी। दैनिक जागरण से फोन पर बात करते हुए आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने बताया कि आयोग की सदस्य ने उन्हें रिपोर्ट मिली है। बच्ची की हालत खराब है। इस संबंध में सोमवार को जिले के वरिष्ठ अफसरों से वार्ता की जाएगी। उनसे पूछा जाएगा कि पुलिस आरोपित को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं कर पाई है। अब तक पुलिस ने क्या कार्रवाई की है। जिसके बाद आयोग की ओर से आगे कदम उठाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी