शमन योजना-2020 का उठाएं लाभ, नहीं तो होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता हापुड़ हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष आइएएस अधिकारी अर्चना

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 08:31 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:00 AM (IST)
शमन योजना-2020 का उठाएं लाभ, नहीं तो होगी कार्रवाई
शमन योजना-2020 का उठाएं लाभ, नहीं तो होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, हापुड़ :हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष आइएएस अधिकारी अर्चना वर्मा ने अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मंगलवार को बाबूगढ़ क्षेत्र का निरीक्षण किया। इससे पहले समीक्षा बैठक भी की।

समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि प्राधिकरण विकास क्षेत्र में जो भी अवैध निर्माण हैं, वो शमन मानचित्र शमन योजना-2020 के तहत स्वीकृत कराए जाएं, जिन अवैध निर्माणकर्ताओं के द्वारा इस योजना का लाभ नहीं उठाया जाता है तो योजना की समाप्ति के बाद उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी कीमत पर अवैध निर्माण न होने पाए। इसके बाद उन्होंने बाबूगढ़ क्षेत्र में निरीक्षण किया, जहां अवैध निर्माण व कॉलोनाइजेशन के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन-सामान्य को अवैध कॉलोनियों में भूखंड क्रय/विक्रय न करने के लिए जागरूक किया जाए, ताकि प्राधिकरण द्वारा अवैध कॉलानियों के खिलाफ कार्रवाई करने पर उन्हें आर्थिक नुकसान न हो। इस दौरान विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी