परिषदीय स्कूलों 62 हजार नौनिहालों को जल्द मिलेंगे स्वेटर

जागरण संवाददाता हापुड़ जनपद के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले 62 हजार से अधिक छात्र-छा˜

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:24 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 06:24 PM (IST)
परिषदीय स्कूलों 62 हजार नौनिहालों को जल्द मिलेंगे स्वेटर
परिषदीय स्कूलों 62 हजार नौनिहालों को जल्द मिलेंगे स्वेटर

जागरण संवाददाता, हापुड़

जनपद के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले 62 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को इस बार स्वेटर दिए जाएंगे। स्वेटर क्रय करने को लेकर टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। खरीदारी जेम पोर्टल के जरिए की जाएगी। शासन ने ठंड शुरू होने से पहले हर हाल में कक्षा एक से कक्षा आठ तक के बच्चों को स्वेटर वितरण करने के निर्देश दिए हैं। स्कूलों में अभिभावकों को बुलाकर स्वेटर वितरण कराया जाएगा।

कोरोना काल में सभी स्कूल बंद हैं। ऐसे में बच्चों की आनलाइन कक्षाएं चल रही हैं। किताबें भी घर पहुंचाई जा रही हैं। ऐसे में अब सर्दियों के समय पर स्वेटर भी नौनिहालों के घर पर ही पहुंचाए जाने के लिए तैयारी शुरू हो गई है, जिससे बच्चों को स्वेटर वितरण किया जाएगा। स्वेटर वितरण करने के लिए बच्चों के अभिभावकों को स्कूल में बुलाया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता ने बताया कि कोरोना की वजह से बच्चे विद्यालयों में नहीं पहुंच रहे हैं। स्वेटर खरीदने के लिए जेम पोर्टल के जरिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। ठंड शुरू होने से पहले स्वेटर वितरित कराने के शासन से निर्देश मिले हैं। इसलिए स्वेटर वितरण करने के लिए बच्चों के अभिभावकों को स्कूलों में बुलाया जाएगा। इसके लिए विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। जल्द ही इसका वितरण शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी