मामूली कहासुनी पर पथराव, छह राउंड फायरिग, आधा दर्जन घायल

जागरण संवाददाता हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रोड स्थित मोहल्ला अली नगर निवासी दो पक्षों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 09:04 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 09:04 PM (IST)
मामूली कहासुनी पर पथराव, छह राउंड फायरिग, आधा दर्जन घायल
मामूली कहासुनी पर पथराव, छह राउंड फायरिग, आधा दर्जन घायल

जागरण संवाददाता, हापुड़

कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रोड स्थित मोहल्ला अली नगर निवासी दो पक्षों के बीच हुई मामूली कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर पथराव कर दिया। छह राउंड फायरिग भी की गई। संघर्ष में एक पक्ष के छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मोहल्ला अलीनगर निवासी सलीम ने बताया कि बृहस्पतिवार रात उसके घर पर कुछ महमान आए हुए थे। घर के बाहर उसका चचेरा भाई फरमान खड़ा था। इस दौरान मोहल्ला निवासी नदीम से उसकी कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। पीड़ित ने दोनों को शांत कराते हुए मामला रफा-दफा कर दिया। इससे गुस्साए नदीम व उसके पक्ष के वसीम, सलीम, नफीस, मोनिश व शहजाद एकत्र होकर मौके पर आए गए। इन्होंने लाठी डंडों से फरमान पर हमला कर दिया। बीच बचाव कराने पर पीड़ित व उसके परिवार की महिलाओं व पुरुषों के साथ मारपीट कर दी।

इसके बाद इन लोगों ने घर पर पथराव कर दिया। करीब छह राउंड फायरिग भी की। गनीमत रही कि गोली किसी भी सदस्य को नहीं लगी। पथराव के दौरान पीड़ित व उसके चचेरे भाई फरमान, सादाब, बहन अमन, चाचा जहीर व मां हुस्ना बेगम घायल हो गई। विवाद होता देखकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों की सूचना पर सीओ सिटी वैभव पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बल प्रयोग कर हालात पर काबू पाया। सीओ ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दुकानों में कैद हुए दुकानदार

पथराव व फायरिग के दौरान अली नगर स्थित बाजार बंद हो गया। जान बचाने के लिए दुकानदार अपनी दुकानों में कैद हो गए। स्थानीय लोगों ने भी घरों के दरवाजे बंद कर लिए और बाहर नहीं निकले। पुलिस के पहुंचने के बाद सहमे लोगों ने राहत की सांस ली।

chat bot
आपका साथी