श्रीराम: दीयों से रोशन हुई हैंडलूम नगरी, मिठाई बांटकर किया खुशी का इजहार

05एचपीआर-15 से 18 संवाद सहयोगी पिलखुवा अयोध्या में भूमि पूजन होने के साथ राम भक्तों के चेहर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:45 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:45 PM (IST)
श्रीराम: दीयों से रोशन हुई हैंडलूम नगरी, मिठाई बांटकर किया खुशी का इजहार
श्रीराम: दीयों से रोशन हुई हैंडलूम नगरी, मिठाई बांटकर किया खुशी का इजहार

05एचपीआर-15 से 18

संवाद सहयोगी, पिलखुवा:

अयोध्या में भूमि पूजन होने के साथ राम भक्तों के चेहरे खुशी से खिल उठे। हैंडलूम नगरी के वासियों ने दीये जलाकर और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।

पूर्व विधायक धर्मेश तोमर के लुहारान स्थित आवास पर भाजपा नेता एवं उनके समर्थक एकत्र हुए। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। पूर्व विधायक ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम सबके हैं। भगवान राम विषम परिस्थितियों में भी नीति सम्मत रहे। उन्होंने वेदों और मर्यादा का पालन करते हुए सुखी राज्य की स्थापना की। स्वयं की भावना व सुखों से समझौता कर न्याय और सत्य का साथ दिया।

पूर्व विधायक के आह्वान पर क्षेत्रवासियों ने अपने दरवाजे पर घी के दीपक जलाए। इस मौके सभासद संजीव शर्मा, चेतन राणा, सुशील तोमर, प्रदीप सोम पूर्व सभासद, राकेश, विशाल कौशिक, सौरभ शर्मा, अमित तोमर, तेजपाल प्रधान, धीरेंद्र चौहान, अरुण तोमर, नितिन तोमर, मुकेश फौजी, अजय चौहान (पूर्व जिलाध्यक्ष भाजयुमो), दानिश चौहान, दिलशाद, गिरीश प्रधान, राजेश मोहन, पवन तोमर, दिनेश सैनी, प्रभात गोला, उमेश तोमर आदि मौजूद रहे। हनुमान मंदिर में किया गया यज्ञ 05एचपीआर19

संवाद सहयोगी, पिलखुवा:

चंडी मंदिर परिसर स्थित हनुमान मंदिर में बुधवार को यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें विश्व हिदू परिषद के जिला मंत्री रविद्र पांचार्य ने कहा कि भगवान राम सबके हैं।

परिषद के आह्वान पर लोगों ने दीये जलाए और हनुमान चालीसा पढ़ी। प्रवेश तोमर, मुकेश अग्रवाल, मनोज नामदेव , राजा पांडे, विशाल उपाध्याय, अंकुर सैनी, पंडित रजनीश त्रिपाठी, गौरव बजरंगी, अमित ठाकुर, मनोज हेडली, प्रेमचंद अग्रवाल, राजेश गोयल, सुधीर गोयल, सुशील अग्रवाल, मनोज गोयल आदि उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त अंतरराष्ट्रीय हिदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने कार्यालय पर हवन किया।

दल के संयुक्त प्रदेश अध्यक्ष गौरव राघव ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि का 492 साल का स्वप्न पूरा हुआ है। राम जन्मभूमि निर्माण के लिए 492 साल से लगातार संघर्ष कर रहे राम भक्तों ने बलिदान दिया था। हिदू हेल्पलाइन के जिलाध्यक्ष पवन तोमर ने सभी कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रभु राम का आशीर्वाद है कि हम सब श्री राम जन्मभूमि के भव्य मंदिर निर्माण को अपने सामने होते देख रहे हैं। अमित बंसल, विपिन शर्मा, अनुज शर्मा, घनश्याम सैन, पंकज गिरी, मनमोहन सिंह, दिनेश कुमार, संजय तिवारी, निखिल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

--------------

भाजपा नेताओं ने टीवी पर देखा भूमि पूजन कार्यक्रम

संवाद सहयोगी, पिलखुवा:

अयोध्या में भूमि पूजन कार्यक्रम की कवरेज देखने के लिए भाजपा नेता सुबह से ही टीवी के सामने बैठ गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमि पूजन की लाइव कवरेज के दौरान टीवी के सामने बैठे लोगों ने जमकर जय श्री राम के नारे लगाए।

भाजपा नगर अध्यक्ष हरीश अग्रवाल ने अपने घर में स्वजन के साथ बैठकर भूमि पूजन की लाइव कवरेज देखी। भाजपा नेत्री लज्जा रानी गर्ग ने कार्यकर्ताओं के साथ भूमि पूजन का लाइव कार्यक्रम देखा। इस मौके पर व्यापारी नेता प्रवीण मित्तल की ओर से कार्यकर्ताओं में लड्डू का वितरण किया गया और सभी ने जय श्रीराम के नारे लगाए। नवोदय युवा समिति के तत्वावधान में मिठाई का वितरण किया गया। अध्यक्ष राजेंद्र राठी ने बताया कि भगवान राम का मंदिर बनने का जा रहा है यह हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि भगवान राम सभी के मन में बसते हैं।

chat bot
आपका साथी