शारीरिक दूरी के उल्लंघन करने पर आई शामत

शासन की गाइड लाइन का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने कई दुकानदारों के चालान काटते हुए कड़ी हिदायत दी है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को अनलॉक टू की प्रक्रिया चल रही है जिसमें लॉकडाउन की तर्ज पर ही शासन स्तर से मास्क और सैनिटाइज के उपयोग समेत शारीरिक दूरी का पालन करने की गाइड लाइन जारी की हुई है। परंतु इसके बाद भी ग्राहकों और

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 06:22 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:22 PM (IST)
शारीरिक दूरी के उल्लंघन करने पर आई शामत
शारीरिक दूरी के उल्लंघन करने पर आई शामत

08एचपीआर-14

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर:

शासन की गाइडलाइन का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने कई दुकानदारों के चालान काटते हुए कड़ी हिदायत दी है।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को अनलॉक टू की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें लॉकडाउन की तर्ज पर ही शासन स्तर से मास्क और सैनिटाइज के उपयोग समेत शारीरिक दूरी का पालन करने की गाइडलाइन जारी की हुई है। परंतु इसके बाद भी ग्राहकों और दुकानदारों द्वारा शासन की इन गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है। बहादुरगढ़ क्षेत्र के डेहरा कुटी के बाजार में बुधवार को पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें चेहरे पर मास्क न लगाने के साथ ही शारीरिक दूरी का पालन न करने वाले ग्राहकों को कड़ी फटकार लगाई। नियमों का पालन न करने पर कई दुकानदारों का चालान भी किया गया। थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम से जुड़ी शासन की गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा। आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बुधवार को अभियान चलाया गया। आगे भी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी