दूसरा कटआउट: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर जाना पड़ेगा जेल एसपी: नीरज जादौन

जागरण संवाददाता हापुड़ गणतंत्र दिवस को लेकर जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 05:37 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 05:37 PM (IST)
दूसरा कटआउट: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर जाना पड़ेगा जेल एसपी: नीरज जादौन
दूसरा कटआउट: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर जाना पड़ेगा जेल एसपी: नीरज जादौन

जागरण संवाददाता, हापुड़

गणतंत्र दिवस को लेकर जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि बेवजह सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने व अभद्र टिप्पणी कर माहौल बिगाड़ने पर आरोपितों को जेल भेजा जाएगा। सोशल मीडिया की निगरानी के लिए टीमों का गठन किया गया है। खुफिया विभाग को भी सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी के आदेश दिए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे। सोशल मीडिया फेसबुक, वाट्सएप व ट्वीटर पर पुलिस की कड़ी निगाह है। इसको लेकर सर्विलांस टीम के साथ तकनीकी तौर पर सक्षम पुलिस अधिकारी भी लगाए गए हैं। सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए छह टीमों का गठन किया गया है। सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने वाले संदेश और आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त करवाई करने का निर्देश दिया है। स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति के नाम पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने वालों को चिह्नित कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।

-----

आपत्तिजनक पोस्ट डिलीट न कराने पर ग्रुप एडमिन पर होगा मुकदमा - पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किसी भी व्हाट्सएप अथवा फेसबुक ग्रुप पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने से बचें। ग्रुप में भड़काऊ पोस्ट करना एडमिन को भारी पड़ेगा। एडमिन के साथ-साथ ग्रुप में जुड़े लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। ग्रुप पर किसी धर्म, समुदाय विशेष जुड़ी बातों के सामने आने पर उनको डिलीट करने, उन पर किसी तरह का ध्यान न देने, उसके संबंध में पुलिस को सूचना न देने पर ग्रुप एडमिन को माहौल बिगड़ने वालों बराबर आरोपित माना जाएगा।

--------

इन बातों का रखें ध्यान

- सोशल मीडिया पर किसी अफवाह पर ध्यान न दें।

- किसी धर्म समुदाय से जुड़ी तस्वीरों को कोई अप्रिय टिप्पणी न करें

- किसी ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर तत्काल उसे डिलीट कराएं।

- फेसबुक पेज पर किसी अनजान के बहकावे में आकर कोई पोस्ट न करें।

- अफवाह फैलाने वालों से सतर्क रहें, तत्काल पुलिस को जानकारी दें

- अपने मोबाइल को किसी अनजान के हाथ में न दें।

- भावनाओं में बहकर कोई भी पोस्ट शेयर न करें।

- फेसबुक पर सोच समझकर ही दूसरों की पोस्ट को लाइक करें।

- बिना जान पहचान के लोगों के व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल न हों।

chat bot
आपका साथी