दूसरा कटआउट - रात्रि में शहर की सड़कों से छंटेगा अंधेरा : जितेंद्र

जागरण संवाददाता हापुड़ शहर की सड़कों से रात्रि में होने वाला अंधेरा अब जल्द छंटेगा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:06 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:06 PM (IST)
दूसरा कटआउट - रात्रि में शहर की सड़कों से छंटेगा अंधेरा : जितेंद्र
दूसरा कटआउट - रात्रि में शहर की सड़कों से छंटेगा अंधेरा : जितेंद्र

जागरण संवाददाता, हापुड़ :

शहर की सड़कों से रात्रि में होने वाला अंधेरा अब जल्द छंटेगा। जगह-जगह खराब पड़ीं एलईडी स्ट्रीट लाइटों को नगर पालिका द्वारा सही कराया जाएगा। इसके लिए जल्द एक अभियान चलाकर लोगों को राहत दी जाएगी। इससे रात्रि में होने वाले हादसे भी रुकेंगे।

शहर में गढ़-दिल्ली रोड, रेलवे रोड पर फैंसी लाइटें लगी हुईं हैं। इनमें से अधिकतर लाइटें खराब हो चुकीं हैं। नगर की शोभा बढ़ाने के लिए इन लाइटों को करोड़ों रुपये की लागत से लगवाया गया था, लेकिन खराब पड़ी लाइटें शहर की सुंदरता को खराब कर रही हैं, जिसके बाद इन लाइटों को सही कराने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा शहर में जगह-जगह लगी एलईडी स्ट्रीट लाइटों के खराब होने की शिकायतें भी मिल रहीं हैं। आए दिन इसकी शिकायतें नगर पालिका को मिलती हैं। इसके कारण रात्रि में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अधिशासी अधिकारी जितेंद्र कुमार आनंद ने बताया कि शिकायतें मिलने के बाद इन लाइटों को सही कराने का निर्णय लिया गया है, जिससे कि आम जन को दिक्कत न झेलनी पड़े। गली-मोहल्लों में खराब पड़ी लाइटों को सही करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। वार्ड के अनुसार प्रतिदिन मरम्मत का कार्य कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी