दूसरा कटआउट - डग्गामार वाहनों पर पूरी तरह से लगेगी लगाम : महेश

जागरण संवाददाता हापुड़ डग्गामार वाहनों के कारण परिवहन निगम को हो रहे नुकसान की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 07:54 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 07:54 PM (IST)
दूसरा कटआउट - डग्गामार वाहनों पर पूरी तरह से लगेगी लगाम : महेश
दूसरा कटआउट - डग्गामार वाहनों पर पूरी तरह से लगेगी लगाम : महेश

जागरण संवाददाता, हापुड़ : डग्गामार वाहनों के कारण परिवहन निगम को हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए अब पुन: अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री के निर्देश पर जनपद में अगस्त माह में बड़े स्तर पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। हाईवे से लेकर सभी मुख्य मार्गों पर यह कार्रवाई होगी। परिवहन निगम को सबसे अधिक नुकसान डग्गामार वाहनों के कारण होता है, क्योंकि इन डग्गामार बसों के संचालक रोडवेज बस अड्डे के आगे और अन्य स्टेशनों से यात्रियों को बैठा लेते हैं। इससे परिवहन निगम को नुकसान पहुंचता है। इसके अलावा अन्य प्रकार से भी यह विभाग को नुकसान पहुंचाते हैं। साथ ही यात्रियों से बदसलूकी की शिकायतें भी आए दिन होती हैं, जिनपर कार्रवाई को लेकर अब निर्देश जारी किए गए हैं। एआरटीओ प्रवर्तन महेश कुमार शर्मा ने बताया कि जनपद में पिलखुवा से लेकर गढ़, बुलंदशहर रोड से लेकर मेरठ रोड व मोदीनगर रोड और अन्य सभी मार्गों पर अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए दो टीमों का गठन किया जाएगा। साथ ही आसपास के जनपदों के अधिकारियों से भी संपर्क कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभाग को राजस्व से संबंधित किसी भी प्रकार का नुकसान न हो, इसके लिए यह अभियान चलाएंगे।

chat bot
आपका साथी