निरीक्षण में एसडीएम को शस्त्र रजिस्टर नहीं मिला अपडेट

24एचपीआर-48 संवाद सहयोगी धौलाना उपजिलाधिकारी के निरीक्षण में थाना पुलिस की पोल खुल गई। ए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:55 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:55 PM (IST)
निरीक्षण में एसडीएम को शस्त्र रजिस्टर नहीं मिला अपडेट
निरीक्षण में एसडीएम को शस्त्र रजिस्टर नहीं मिला अपडेट

24एचपीआर-48 संवाद सहयोगी, धौलाना

उपजिलाधिकारी के निरीक्षण में थाना पुलिस की पोल खुल गई। एसडीएम को थाने का शस्त्र रजिस्टर अपडेट नहीं मिला। थाना परिसर में गंदगी मिलने पर सुधार के निर्देश दिए। साथ ही थाने में रखे वाहनों का सक्षम अधिकारी से निस्तारण कराने के निर्देश दिए। निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत उपजिलाधिकारी अरविद द्विवेदी धौलाना थाने पहुंचे। यहां सबसे पहले उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर लिया। थाने की कैंटीन में साफ-सफाई नहीं थी। परिसर में बड़ी-बड़ी घास उगी हुई थी। जिस पर थाना प्रभारी ने कहा कि बारिश के चलते घास बड़ी हो गई है। जल्द ही उसे कटवाया जाएगा। थाना परिसर में खड़े पुराने वाहनों का निस्तारण करने के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया। उनसे कहा कि वह नियम के अंतर्गत सक्षम अधिकारी से अनुमति लेकर इनका निस्तारण कराएं। थाने में रखे शस्त्र रजिस्टर में ग्रामवार शस्त्रों की जानकारी पूरी नहीं थी। जिसके संबंध में निर्देशित किया कि वह कलक्ट्रेट जाकर शस्त्र अनुभाग से जानकारी लेकर रजिस्टर अपडेट करा लें। इसके अलावा हवालात में गंदगी मिली, जिसमें सफाई के निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने कहा कि निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया है।

chat bot
आपका साथी