कटआउट: कंटेनमेंट जोन में आशाएं लेंगी नवजात शिशुओं की जानकारी

कंटेनमेंट जोन में निवास करने वाली प्रसूताओं के नवजात शिशुओं की गृह आधारित देखभाल आशा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 06:00 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 06:00 PM (IST)
कटआउट: कंटेनमेंट जोन में आशाएं लेंगी नवजात शिशुओं की जानकारी
कटआउट: कंटेनमेंट जोन में आशाएं लेंगी नवजात शिशुओं की जानकारी

कंटेनमेंट जोन में निवास करने वाली प्रसूताओं के नवजात शिशुओं की गृह आधारित देखभाल आशाएं करेंगी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. दिनेश खत्री ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में आशा बहनें नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य का फोन से फॉलोअप करेंगी। आशा कम वजन वाले बच्चों, समय से पूर्व जन्मे बच्चों, सिक न्यू बॉर्न केयर यूनिट से डिस्चार्ज हुए बच्चों, घरेलू प्रसव को प्राथमिकता देते हुए सभी नवजात शिशुओं के स्वजन को परामर्श देंगी।

उन्होंने बताया कि आशाएं शिशु के स्वास्थ्य में बारे जैसे सुस्ती, बेहोशी, शरीर ठंडा या गर्म, स्तनपान, अस्पताल में जन्मे बच्चे शिशुओं के वजन के बारे में भी जानकारी एकत्र करेंगी। सभी बाते जानने के बाद वह आंकलन करेंगी कि नवजात को अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता तो नहीं है। वह मां को कंगारू मदर केयर के बारे में सलाह देंगी।

उन्होंने बताया कि स्वजन को बताया जाएगा कि यदि नवजात में किसी प्रकार के खतरे के लक्षण दिखाई दें तो वह आशा या ब्लॉक कम्यूनिटी प्रोसेस मैनेजर को तत्काल सूचना दें, जिससे आवश्यकता पड़ने पर शिशु को अस्पताल में भर्ती कराया जा सके।

chat bot
आपका साथी