ग्राम शांति के लिए कर रहे अग्नि तपस्या

ककराना के शिव मंदिर पर इन दिनों बाबा बलवीर दास महाराज अग्नि तपस्या कर रहे हैं। ग्राम शांति के उद्देश्य से की जा रही इस तपस्या में ग्रामीण आए दिन परिक्रमा करके भाग ले रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए मनोज राणा ने बताया कि बाबा बीते पांच दिनों से दोपहर बारह बजे से शाम तीन बजे तक अग्नि कुंडों के घेरे में चले जाते हैं। वहां पर तपस्या करते हैं। इस दौरान वे गांव की शांति व क्षेत्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jun 2018 07:30 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jun 2018 07:30 PM (IST)
ग्राम शांति के लिए कर रहे अग्नि तपस्या
ग्राम शांति के लिए कर रहे अग्नि तपस्या

जागरण संवाददाता, धौलाना:

गांव ककराना के शिव मंदिर पर इन दिनों बाबा बलवीर दास महाराज अग्नि तपस्या कर रहे हैं। ग्राम शांति के उद्देश्य से की जा रही इस तपस्या में ग्रामीण आए दिन परिक्रमा करके भाग ले रहे हैं।

इस संबंध में मनोज राणा ने बताया कि बाबा बीते पांच दिनों से दोपहर बारह बजे से शाम तीन बजे तक अग्नि कुंडों के घेरे में चले जाते हैं। वहां पर तपस्या करते हैं। इस दौरान वे गांव की शांति व क्षेत्र की शांति की कामना करते हैं। अभी छह दिन तक यह तपस्या और चलेगी। जिसमें निरंतर पूजा अर्चना भी की जाती रहेगी। इस दौरान बाबा अन्न त्यागे हुए हैं। उनके साथ साध्वी भी तपस्या पर हैं। गांव के लोग तपस्या के दौरान मौजूद रहते हैं। गांव में आस्था का दौर चल रहा है। इस दौरान मांगेराम, रामवीर ¨सह, मोहित, दीपक, कविता, सोनम, रवि, तपस्या, मोहिनी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी