विद्यालय में नकल होने की शिकायत, होगी जांच

जनपद में शांतिपूर्वक चल रही यूपी बोर्ड परीक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। गढ़ तहसील क्षेत्र के एक परीक्षा केंद्र पर नकल की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच बैठा दी है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने परीक्षा केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर जांच शुरू कर दी है। गांव पौपाई निवासी प्रिया नामक युवती ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र दिया है। जिसमें बताया कि वह आईएएस परीक्षा की तैयारी कर रही है। छोटी बहन गांव के निकट एक इंटर कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र पर 12वीं की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 08:05 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 08:05 PM (IST)
विद्यालय में नकल होने की शिकायत, होगी जांच
विद्यालय में नकल होने की शिकायत, होगी जांच

जागरण संवाददाता, हापुड़:

जनपद में शांतिपूर्वक चल रही उप्र शिक्षा परिषद की परीक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। गढ़ तहसील क्षेत्र के एक परीक्षा केंद्र पर नकल होने की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने जांच करने के आदेश दिए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने परीक्षा केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर जांच शुरू कर दी है।

गांव पौपाई निवासी प्रिया नामक युवती ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र दिया है। पत्र में बताया गया कि वह आइएएस परीक्षा की तैयारी कर रही है। उसकी छोटी बहन गांव के निकट एक इंटर कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र पर 12वीं कक्षा की परीक्षा दे रही है। उसकी छोटी बहन ने उसे बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य के दूर के रिश्ते के दो बच्चे भी परीक्षा दे रहे हैं। आरोप है कि दोनों परीक्षार्थियों की कॉपी विद्यालय के चौकीदार के क्वार्टर में तैयार की जाती हैं, जो विद्यालय परिसर में ही है। परीक्षा के बाद कॉपियों के अंदर के सभी पेज बदल दिए जाते हैं। ऊपर का पेज स्टेपलर से नत्थी कर दिया जाता है। इसकी जानकारी विद्यालय में परीक्षा दे रहे अन्य परीक्षार्थियों को भी है। प्रिया ने जिलाधिकारी को बताया कि इससे नकलविहीन परीक्षा के दावों की पोल खुल रही है। जिलाधिकारी ने डीआइओएस को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने बताया कि

विद्यालय विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। किसी भी कीमत पर नकल नहीं होने दी जाएगी। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी