बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के साथ किसान बचाओ, किसान बढ़ाओ का भी नारा

जागरण संवाददाता हापुड़ भारतीय किसान यूनियन भानु की पंचायत में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:08 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:08 PM (IST)
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के साथ किसान बचाओ, किसान बढ़ाओ का भी नारा
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के साथ किसान बचाओ, किसान बढ़ाओ का भी नारा

जागरण संवाददाता, हापुड़ :

भारतीय किसान यूनियन भानु की पंचायत में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और किसान बचाओ, किसान बढ़ाओ के नारे लगे। संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बैठक में उठाए गए मुद्दों के लिए लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया।

संगठन के जिलाध्यक्ष पवन हूण ने बताया कि गांव माधापुर में पंचायत हुई, जिसकी अध्यक्षता दाताराम त्यागी व संचालन दीपक अधाना ने किया। पंचायत में सभी ग्रामवासी, क्षेत्रवासी, ग्राम प्रधान छतनौरा विजयपाल सिंह उपस्थित रहे। इस दौरान विजयपाल सिंह ने कहा कि हमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में सहयोग करना है। जहां भी असभ्य लोग बेटियों पर अत्याचार करते हैं, उन सभी के खिलाफ लड़ाई लड़नी है। उन्हें क्षेत्र से भगाना है। पंचायत में जिला अधिकारी के पिता पूर्व आइएएस अधिकारी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। जिलाध्यक्ष पवन हूण ने कहा कि बैठक में तीसरा मुद्दा किसान बचाओ, किसान बढ़ाओ का था, जिसमें किसानों के गन्ने के बकाया भुगतान की मांग की गई। उन्होंने कहा कि संगठन के कार्यकर्ता इन मुद्दों के लिए लड़ाई-लड़ने का संकल्प लेते हैं। इस मौके पर राजीव भाटी, योगेश त्यागी, यशपाल सिंह, जितेंद्र नागर, मनोज फौजी, डॉ. ओमकार सिंह, सागर सिंह, श्रीपाल प्रधान, अमरेश त्यागी, विकास त्यागी, अजय त्यागी, जयकरन भाटी, सुभीश त्यागी, राकेश गिरी, रतिराम, जितेंद्र नागर, जगत सिंह, भूलेराम, राधेलाल त्यागी, अजयपाल सिंह, अमन प्रधान, ओमकार प्रधान और दीपक अधाना मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी