गड्ढों में तब्दील हुआ हाईवे से मोदीनगर बस स्टैंड तक जाने वाला मार्ग

संवाद सहयोगी पिलखुवा राष्ट्रीय राजमार्ग- 9 (पूर्व में एनएन-24) से मोदीनगर बस स्टैंड को जोड़न

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:30 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:30 PM (IST)
गड्ढों में तब्दील हुआ हाईवे से मोदीनगर बस स्टैंड तक जाने वाला मार्ग
गड्ढों में तब्दील हुआ हाईवे से मोदीनगर बस स्टैंड तक जाने वाला मार्ग

संवाद सहयोगी, पिलखुवा:

राष्ट्रीय राजमार्ग- 9 (पूर्व में एनएन-24) से मोदीनगर बस स्टैंड को जोड़ने वाला मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। सड़क पर गहरे गड्ढे हादसों का न्योता दे रहे हैं। रेलवे क्रासिग ओवरब्रिज की शुरुआत में गांधी बाजार से लेकर तिराहे तक उखड़ पड़ी सड़क, गड्ढे के कारण दोपहिया वाहनों का चलना भी मुश्किल हो रहा है। गांधी बाजार के दुकानदार कई बार सड़क को दुरुस्त कराने की मांग कर चुके हैं, लेकिन पालिका के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि देखकर भी मूकदर्शक बने हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग से सटा गांधी बाजार हैंडलूम नगरी का सबसे पुराना और प्रसिद्ध बाजार है। स्थानीय के अलावा बाहर से भी व्यापारी खरीदारी करने इस बाजार में आते हैं। शहर के सभी बाजारों के रास्ते गांधी बाजार से होकर जाते हैं। एक कन्या इंटर कालेज, पुरानी नगर पालिका और कोतवाली परिसर के अलावा पालिकाध्यक्ष गीता गोयल का आवास भी इसी गांधी बाजार में हैं। आभूषण से लेकर सभी वस्तुओं की होलसेल एवं रिटेल मार्केट भी गांधी बाजार में हैं। इसके अतिरिक्त मोदीनगर बस स्टैंड से राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाला यहीं एक मार्ग हैं। बावजूद इसके इस मार्ग की अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि अनदेखी किए हैं। जर्जर सड़क होने के कारण बरसात के पानी की निकासी को लेकर बेहतर व्यवस्था नहीं है। हल्की बारिश में इस मार्ग पर घुटनों तक जलभराव हो जाता हैं। दुकानदार और ग्राहकों के अलावा आवासीय कालोनी वासियों को जलभराव से होकर आवागमन करना पड़ता हैं। क्या कहते हैं दुकानदार - चुनाव के दौरान जनप्रतिनिधि गांधी बाजार की सड़क को दुरुस्त कराने का आश्वासन देते है और जीतने के बाद वायदे को भूल जाते हैं।

-- हरेंद्र कुमार - सड़क बदहाल है। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है। कई बार सड़क को दुरुस्त कराने की मांग हो चुकी है। आज तक सुनवाई नहीं हो सकी है। - विकास कुमार - गांधी बाजार की सड़क का बुरा हाल है। गहरे गड्ढे होने के कारण आए-दिन दोपहिया चालक गिरने के कारण चोटिल हो रहे है। बावजूद सुनवाई नहीं है। -- अशोक कुमार - जनप्रतिनिधि और पालिका अधिकारियों की अनदेखी के कारण सड़क बदतर है। हालात देखते हुए भी पालिका अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे हैं। -- ओमप्रकाश वर्मा क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी - पिछले दिनों गांधी बाजार की सड़क को दुरुस्त कराने के लिए पालिका की निर्माण समिति द्वारा प्रस्ताव बनाकर जिलाधिकारी को भेजा गया है। शीघ्र सड़क को दुरुस्त कराया जाएगा। - अंशुल मित्तल, सभासद - चौदहवें वित्त के अंतर्गत गांधी बाजार की सड़क और पानी निकासी को कार्य प्रस्तावित है। जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। कोविड-19 के कारण कार्य शुरू नहीं हो सका है। -- विकास कुमार, अधिशासी अधिकारी, पालिका

chat bot
आपका साथी