सड़क निर्माण शुरू, ढाना रोड बाईपास पर फर्राटे भरेंगे वाहन

संवाद सहयोगी गढ़मुक्तेश्वर सिभावली क्षेत्र के बक्सर गांव स्थित ढाना मार्ग का निर्माण शुरू हो गय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:23 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:23 PM (IST)
सड़क निर्माण शुरू, ढाना रोड बाईपास पर फर्राटे भरेंगे वाहन
सड़क निर्माण शुरू, ढाना रोड बाईपास पर फर्राटे भरेंगे वाहन

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर

सिभावली क्षेत्र के बक्सर गांव स्थित ढाना मार्ग का निर्माण शुरू हो गया है। जल्द ही इस का निर्माण कार्य पूरा होने पर यहां से मेरठ रोड के लिए वाहन फर्राटे भर सकें। उक्त मार्ग के सड़क निर्माण के चौड़ीकरण कराए जाने के लिए साढ़े सात करोड़ का बजट जारी हुआ था। इस सड़क के चौड़ीकरण होने के बाद यहां से गुजरने वाले हजारों लोगों को काफी राहत मिलेगी। चौड़ीकरण करने के लिए सड़क का निर्माण भी शुरू हो गया है। लॉकडाउन से पहले सिभावली के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बक्सर गांव की सर्विस मार्ग से मेरठ-गढ़ मार्ग के ढाना गांव के बीच 9.77 करोड़ रुपये में करीब नौ किलोमीटर सड़क निर्माण व चौड़ीकरण का प्रस्ताव पास हुआ था। लोक निर्माण विभाग द्वारा ई-टेंडरिग प्रक्रिया के तहत इस सड़क के निर्माण के लिए 7.50 करोड़ रुपये में टेंडर निकाला गया। ऐसे में ई-टेंडरिग के माध्यम से सरकार को करीब दो करोड़ रुपये का लाभ भी हुआ, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण लगाए गए लॉकडाउन के चलते चौड़ीकरण का काम बंद हो गया था, अब अनलॉक के बाद यहां एक बार फिर से काम में तेजी आई है। सड़क को बनाए जाने का कार्य शुरू हो गया है। यह सड़क फिलहाल 3.75 मीटर चौड़ी है। जबकि इसकी चौड़ाई अब बढ़ाकर 5.50 कराई जा रही है। सड़क बनने से स्थानीय लोगों को काफी लाभ होगा। काफी समय से यह सड़क काफी जर्जर स्थिति में थी। थोड़ी सी बरसात में ही यहां पर जलभराव हो जाता है। सड़कों पर भी जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं। क्षेत्र के लोगों द्वारा काफी समय से सड़क बनवाने की मांग की जा रही थी। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ऊधम सिंह ने बताया कि सड़क का निर्माण शुरू करा दिया है। जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी