एंबुलेंस कर्मियों को हड़ताल पर जाना पड़ा महंगा, 38 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

- बिना नोटिस दिए 25 जुलाई को हड़ताल पर चले गए थे एंबुलेंस 108 व 102 पर तैनात कर्मी - मोबाइल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 10:09 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 10:09 PM (IST)
एंबुलेंस कर्मियों को हड़ताल पर जाना पड़ा महंगा, 38 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
एंबुलेंस कर्मियों को हड़ताल पर जाना पड़ा महंगा, 38 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

- बिना नोटिस दिए 25 जुलाई को हड़ताल पर चले गए थे एंबुलेंस 108 व 102 पर तैनात कर्मी

- मोबाइल फोन, सीयूजी नंबर व फ्यूल कार्ड भी ले गए थे आरोपित

जागरण संवाददाता, हापुड़

एंबुलेंस 108 व 102 पर तैनात कर्मियों को विभाग के अधिकारियों को सूचना दिए बगैर हड़ताल करना और मोबाइल फोन, सीयूजी नंबर व फ्यूल कार्ड अपने साथ ले जाना भारी पड़ गया है। 108 व 102 के जिला प्रभारी की तहरीर पर 38 एंबुलेंस चालकों व इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस कार्रवाई के बाद एंबुलेंस कर्मियों में अफरा-तफरी मची हुई है।

जनपद बागपत के थाना व गांव रमाला निवासी वंशदीप चौधरी ने बताया कि वह जनपद में संचालित एंबुलेंस 108 व 102 के जिला प्रभारी पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के बावजूद 25 जुलाई को एंबुलेंस 108 व 102 पर तैनात चालक व इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन हड़ताल पर चले गए थे। हड़ताल करने के संबंध में नियमानुसार एक माह पूर्व नोटिस या जानकारी उन्हें नहीं दी गई थी। 28 जुलाई को एंबुलेंस पर उपलब्ध मोबाइल फोन, सीयूजी नंबर व फ्यूल कार्ड भी वे अपने साथ ले गए थे। हड़ताल के चलते एंबुलेंस सेवा बंद हो जाने के कारण मरीजों का जीवन खतरे में पड़ गया था। आपातकाल की स्थिति में सीयूजी नंबर पर फोन काल करने वाले मरीजों के तिमारदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इस कारण चिकित्सा विभाग स्वास्थ्य सेवाएं देने में असहाय हो गया था। इस मामले में उन्होंने कोतवाली में तहरीर दी थी।

थाना हापुड़ देहात प्रभारी उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि तहरीर के आधार पर जनपद फर्रुखाबाद के गांव पीपर निवासी सुनील, गांव अर्जुनपुर निवासी नैम सिंह, बदायूं के गांव महालौनी निवासी राघवेंद्र, गढ़ी खानपुर इस्लामनगर निवासी विकास, रंजीत, आसफपुर रोड निवासी मुनीश कुमार, दांदरा निवासी आकाश कुमार, शहीद नगर निवासी आदिल खान, पीपरिया बिसौली निवासी ब्रजेश कुमार, बरेली के गांव बिठरी चैनपुर निवासी दिनेश कुमार, ज्योरा मकरंदपुर निवासी मुनीश कुमार, मुरादाबाद के गांव दादुपुर निवासी सचिन कुमार, शारिफ नगर निवासी मोहम्मद माजिद, नंगला गुर्जर निवासी विनय कुमार, खबेरी कफफतेहपुर निवासी विश्वनाथ सिंह, कुआं खैराखाल्सा शरीफनगर निवासी रविद्र कुमार, संभल के गांव धाधुमरा निवासी राजेश, मेधपुर दंता निवासी सुभाष, रसूलपुर निवासी बलवीर सिंह, कमलपुर निवासी पुष्पेंद्र, सादतवारी निवासी अवनीश कुमार, औरंगाबाद निवासी विरेंद्र सिंह, हीरापुर असमदी निवासी मोहम्मद नदीम, रजवाना गुन्नौर निवासी सत्यवीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

इसके अलावा जनपद अमरोहा के गांव धवारसी निवासी सोनिका सागर, मथुरा के सिवाल निवासी हेमराज सिंह, गोंडा के अनंदुपुर मालनव निवासी सुरेंद्र यादव, रामपुर के गांव कुरानपुर-रामपुर निवासी राकेश कुमार, अजफगंज निवासी पुष्पेंद्र सिंह, महुनगर निवासी अरविद कुमार, करैथी शाहबाद निवासी प्रमोद कुमार, परौता शाहबाद निवासी सचिन कुमार, पीलीभीत के पैनिया रामकिशन बैला निवासी संजीव कुमार, एटा के जयूरी पोस्ट जलालपुर निवासी मनपाल, हरिसिंहपुर जुनैदपुर निवासी संदीप कुमार, कासगंज के नंगला देवी निवासी अनिल कुमार, मैनपुरी के टौरिका भीदोरा निवासी सुबोध कुमार, शाहजहांपुर के शाहगंज निवासी अवनीश कुमार के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी