अग्निकांड में रेस्त्रां खाक, दो घंटे में पाया आग पर काबू

संवाद सहयोगी पिलखुवापबला रोड स्थित एक रेस्त्रां में बुधवार की देर रात शार्ट-सर्किट के चल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:59 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:59 PM (IST)
अग्निकांड में रेस्त्रां खाक, दो घंटे में पाया आग पर काबू
अग्निकांड में रेस्त्रां खाक, दो घंटे में पाया आग पर काबू

संवाद सहयोगी, पिलखुवा:

पबला रोड स्थित एक रेस्त्रां में बुधवार की देर रात शार्ट-सर्किट के चलते आग लग गई। शुक्र रहा कि रेस्त्रां में उस समय ग्राहक नहीं थे। काम कर रहे लोग आग देख बाहर निकल आए और देखते-देखते रेस्त्रां आग में खाक हो गया। सूचना पर देरी से पहुंचे दमकलकर्मी लगभग दो घंटे में आग पर काबू पाने में कामयाब हो सके।

हापुड़ इंद्रलोक निवासी दीपक कुमार का पिलखुवा कोतवाली अंतर्गत पबला रोड पर रेस्त्रां है। रेस्त्रां में शाम के समय अच्छी खासी भीड़ रहती थी, लेकिन किन्हीं कारणवश बुधवार को रेस्त्रां बंद था। केवल उसमें काम करने वाले कर्मी ही मौजूद थे। देर रात अचानक रेस्त्रां में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप से लिया। कर्मियों द्वारा मामले की सूचना पुलिस और दमकल को दी गई। मौके पर मौजूद लोगों ने कर्मियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। कर्मियों ने बताया कि आग की सूचना दमकल को रात में लगभग आठ बजे दी गई। बावजूद इसके दमकल की गाड़ी लगभग पौने बजे पहुंची। तब तक रेस्त्रां पूरी तरह आग की चपेट में आ चुका था। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में कामयाब हो पाए। थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिंह ने बताया कि जांच में आग का कारण शार्ट-सर्किट सामने आया है। रेस्त्रां स्वामी की ओर से किसी तरह की कोई तहरीर नहीं दी गई है। हालांकि, मौके पर संदिग्ध परिस्थितियों पर आग लगने की चर्चा है। रेस्त्रां स्वामी का लगातार मोबाइल नंबर बंद होने के कारण संपर्क नहीं हो सका हैं। कर्मियों का कहना है कि रात में रेस्त्रां स्वामी आए थे। इसके बाद से दोबारा नहीं आए हैं।

chat bot
आपका साथी