मेडिकल के छात्र की मौत के मामले में रिपोर्ट दर्ज

जांस पिलखुवा कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के एनएच-9 एक फार्म हाउस के सड़क दुर्घटना में मेडिकल क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 06:56 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 06:56 PM (IST)
मेडिकल के छात्र की मौत के मामले में रिपोर्ट दर्ज
मेडिकल के छात्र की मौत के मामले में रिपोर्ट दर्ज

जांस, पिलखुवा

कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के एनएच-9 एक फार्म हाउस के सड़क दुर्घटना में मेडिकल कालेज के छात्र की मौत के मामले में पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जनपद कानपुर के थाना सचेड़ी क्षेत्र के गांव भिसार निवासी प्रदीप ने बताया कि वह पिलखुवा स्थित एक मेडिकल कालेज में सुरक्षा अधिकारी हैं। इसी कालेज से उसका पुत्र आदित्य (28) मेडिकल का छात्र था। 12 अक्टूबर को वह बाइक पर सवार होकर किसी काम के सिलसिले में जा रहा था। पिलखुवा क्षेत्र के एनएच-9 स्थित एक फार्म हाउस के पास कैंटर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी थी।

हादसे में आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद स्वजन को सूचना दी। युवक की मौत पर स्वजन में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाली पिलखुवा प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिंह ने बताया कि स्वजन की तहरीर पर कैंटर के चालक पंजाब के जनपद फतेहगढ़ के थाना वसी पठाना क्षेत्र के गांव लोहारी कलां निवासी हरमीत सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी