दहेज हत्या के आरोप में पति समेत दस के खिलाफ रिपोर्ट

जागरण संवाददाता हापुड़ थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव मंसूरपुर में बृहस्पतिवार शाम सं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 07:32 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 07:32 PM (IST)
दहेज हत्या के आरोप में पति समेत दस के खिलाफ रिपोर्ट
दहेज हत्या के आरोप में पति समेत दस के खिलाफ रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, हापुड़

थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव मंसूरपुर में बृहस्पतिवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने ससुराल पक्ष के दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मेरठ जिले के परतापुर कंचनपुर गांव निवासी संजय ने बताया कि उसकी बहन सोनिया की शादी गांव मंसूरपुर निवासी राहुल पुत्र मूलचंद युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसके ससुराल पक्ष के दहेज में दो लाख रुपये एवं मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर आए दिन उसकी बहन के साथ मारपीट करने लगे। आरोप है कि 29 अक्टूबर को ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी। स्वजन ने अस्पताल पहुंचकर भी हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया था और ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। थाना प्रभारी निरीक्षक सुमन सिंह ने बताया कि मृतका के पति राहुल , सास मायावती, जेठ अनिल, जेठानी रीना, पप्पू, सुमन , मदन, आरती , प्रमोद, मोनी निवासी मंसूरपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी