जाम लगाने पर छह कांग्रेसी नामजद व 25 अज्ञात कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा

जागरण संवाददाता हापुड़ हाथरस कांड को लेकर बृहस्पतिवार को कांग्रेसियों ने सड़क पर ज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 08:53 PM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2020 04:59 AM (IST)
जाम लगाने पर छह कांग्रेसी नामजद व 25 अज्ञात कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा
जाम लगाने पर छह कांग्रेसी नामजद व 25 अज्ञात कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा

जागरण संवाददाता, हापुड़

हाथरस कांड को लेकर बृहस्पतिवार को कांग्रेसियों ने सड़क पर जुलूस निकालते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने के मांग की। सड़क जाम करने के मामले में पुलिस ने छह लोगों को नामजद व 25 अज्ञात कांग्रेसियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इसके अलावा पुलिस ने 34 लोगों को हिरासत में लेकर शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई की है।

बृहस्पतिवार को हाथरस पीड़िता के मामले में काफी संख्या में सड़कों पर उतरें कांग्रेसियों ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए जूलूस निकाला। अतरपुरा चौपला पर गुस्साए कांग्रेसियों ने जाम लगा दिया। कांग्रेसियों ने सरकार व कानून व्यवस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा और दोषियों को फांसी दिलाने की मांग की। मामले की जानकारी पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन करने वाले कांग्रेसियों को शांत कराया।

-----

34 कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में की कार्रवाई

- कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि सड़क जाम करने के मामले में पुलिस ने कांग्रेसी शहजादा चौधरी, ललित शर्मा, सय्यद अयायुद्दीन, इरफान कुरैशी, ज्ञानेंद्र गुप्ता, धर्मेंद्र कश्यप, अरूण चौधरी, आजाद सैनी, खालिद मोहम्मद, हरीश कुमार, एहजाद, आतिफ हसन, सगीर कुरैशी, अभिषेक गोयल, विकास त्यागी, मनोज कौशिक, जितेंद्र, जावेद चौधरी, भागीरथ, राजेश पार्चा, अनूप कुमार, देवेंद्र, जस्सा सिंह, मोहम्म जकरिया मंसूदी, मोनिका शर्मा, सविता, कुशुमलता, फर्दीन, उस्मान अली, गौरव गर्ग, हितेश, निसार, राजमोहन व अंकित शर्मा को गिरफ्तार किया है। इन सभी के खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई करते हुए मुचलका पाबंद भी किया गया है।

-------

इनके खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट

- कोतवाली प्रभारी सुबोध सक्सेना ने बताया कि कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल निवासी रेवती कुंज, पूर्व जिलाध्यक्ष सैय्यद आयजुद्दीन निवासी आवास विकास कालोनी, सगीर कुरेशी निवासी देहली गेट, जितेंद्र सिंह निवासी शिवपुरी, अंकित शर्मा निवासी शिवपुरी, अहजाद खां निवासी पुराना बाजार समेत 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ जाम लगाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी