कोरोना दौर में सोना सातवें आसमान पर, पकड़ से बाहर

संजीव वर्मा पिलखुवा कोरोना संकट काल में सोना भी सोणा (प्रसिद्ध बहुमूल्य धातु) हो चला है। आम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 09:49 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:02 AM (IST)
कोरोना दौर में सोना सातवें आसमान पर, पकड़ से बाहर
कोरोना दौर में सोना सातवें आसमान पर, पकड़ से बाहर

संजीव वर्मा, पिलखुवा:

कोरोना संकट काल में सोना भी सोणा (प्रसिद्ध बहुमूल्य धातु) हो चला है। आम आदमी की पकड़ से बाहर होता जा रहा है। त्योहारी सीजन होने के बावजूद सर्राफा बाजार सूना है। सर्राफ हाथ पे हाथ धरे बैठे हैं। आभूषण विक्रेताओं की मानें तो सोने-चांदी के निवेश और कोरोना के चलते भावों में तेजी चल रही है। आगे दाम में और इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है। सोमवार को सोने का भाव प्रति दस ग्राम 55550 रहा। यह सोने का अब का सर्वाधिक मूल्य है।

पिछले डेढ़ माह से लगातार सोने की चमक और चमकदार होती जा रही है। लगातार सोने के भाव में इजाफा में हो रहा है। पिछले पांच साल में सोने के दाम दोगुने से अधिक हो गए हैं। ऐसे में सोने के आभूषण पहने के शौकीन चितित है। मध्यमवर्गीय लोग बढ़ते भाव को लेकर परेशान हैं। वैसे तो हाल ही में शादी ब्याह का सीजन नहीं है, लेकिन नवंबर से लेकर मार्च तक होने वाले शादी ब्याह सीजन के चलते मध्यमवर्गीय लोग अभी से सोने के आभूषण को तैयार कराना शुरू कर देते हैं। बढ़ते दाम के कारण वह सर्राफा बाजार की तरफ रुख करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। इसी कारण सर्राफा बाजार सूना है। ग्राहक नहीं होने के कारण दुकान हाथ पे हाथ धरे बैठे हैं।

--------

बीते पांच साल में अगस्त में रहे दाम

वर्ष ------सोना ----- चांदी

2015 --- 25250---- 34150

2016 --- 30750-----47150

2017 --- 29250-----39150

2018 --- 30650-----39000

2019 --- 34475-----40900

2020 --- 55600----- 63000

(नोट: सोने के भाव प्रति दस ग्राम और चांदी के भाव प्रति किलो में है)

---------------

जुलाई माह से सोने ने शुरू किया इतिहास रचना

14 जुलाई- 50350

23 जुलाई- 51500

31 जुलाई- 55550

03 अगस्त- 55550 (नोट: प्रति दस ग्राम का भाव है)

--------------

क्या कहते हैं व्यापारी

विश्व के अलग-अलग बैंकों की ओर से सोने-चांदी की खरीद की जा रही है। सोने-चांदी में बढ़ता निवेश और कोरोना के चलते भावों में तेजी चल रही है। --

आयुष शर्मा, लेखाधिकारी, सर्राफा बाजार एसोसिएशन, हापुड़

-----

- रक्षाबंधन पर्व पर बाजार में रौनक रहती थी। लॉकडाउन और सोने के बढ़ते दाम के कारण ग्राहकों ने बाजार से मुंह मोड़ लिया है। सर्राफ दिनभर हाथ पे हाथ धरे बैठे रहते है। दाम में अभी और इजाफा होने की संभावना है। -- लोकेश कुमार रोहतगी, प्रधान, सर्राफा एसोसिएशन, हापुड़

chat bot
आपका साथी