रोजगार मेले लगाकर बेरोजगारों को दिलाएं रोजगार : सीडीओ

जागरण संवाददाता हापुड़ मिशन रोजगार अभियान के अन्तर्गत बड़ी संख्या में रोजगार देने का प्रयास

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Dec 2020 07:43 PM (IST) Updated:Thu, 24 Dec 2020 07:43 PM (IST)
रोजगार मेले लगाकर बेरोजगारों को दिलाएं रोजगार : सीडीओ
रोजगार मेले लगाकर बेरोजगारों को दिलाएं रोजगार : सीडीओ

जागरण संवाददाता, हापुड़

मिशन रोजगार अभियान के अन्तर्गत बड़ी संख्या में रोजगार देने का प्रयास किया जाए। अधिक से अधिक रोजगार मेले लगाकर बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराया जाए। ये बातें मुख्य विकास अधिकारी उदय कुमार सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कहीं। सीडीओ ने कहा कि शासन द्वारा मिशन रोजगार अभियान के अंतर्गत बड़ी संख्या में रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत प्रत्येक जनपद की एक कार्य योजना बनाई जा रही है। सरकार की मंशा है कि सरकारी नौकरियों के माध्यम से, सरकारी योजनाओं से स्वरोजगार, बैंकों से समन्वय करके, कौशल प्रशिक्षण द्वारा स्वरोजगार तथा विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे निर्माण कार्यों में रोजगार के अवसरों को एक योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा। ताकि प्रदेश में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा किए जाएं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा मिशन रोजगार अभियान की समीक्षा बैठक की जाएगी, जिसमें प्रत्येक विभागों के द्वारा मिशन रोजगार अभियान के अंतर्गत रोजगार तथा स्वरोजगार के अवसर पैदा करने की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही भविष्य की कार्ययोजना पर विचार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी