ग्राम पंचायतों में पोस्टर वार से घटेगा नोबल कोरोना का जोखिम

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जनपद की 273 ग्राम पंचायतों और 326 ग्रामों में कोरोना वायरस के जोखिम को कम करने के लिए कार्यक्रम चलाया जाएगा। साथ ही ग्रामीणों को इस खतरे से बचाने के लिए जिला पंचायत राज विभाग की ओर से विशेष और प्रभावी रणनीति के तहत जिलाधिकारी अदिति सिंह के नेतृत्व में काम किया जा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 07:06 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 07:06 PM (IST)
ग्राम पंचायतों में पोस्टर वार से घटेगा नोबल कोरोना का जोखिम
ग्राम पंचायतों में पोस्टर वार से घटेगा नोबल कोरोना का जोखिम

जागरण संवाददाता, हापुड़

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जनपद की 273 ग्राम पंचायतों और 326 ग्रामों में कोरोना वायरस के जोखिम को कम करने के लिए कार्यक्रम चलाया जाएगा। साथ ही ग्रामीणों को इस खतरे से बचाने के लिए जिला पंचायत राज विभाग की ओर से विशेष और प्रभावी रणनीति के तहत जिलाधिकारी अदिति सिंह के नेतृत्व में काम किया जा रहा।

जिला पंचायत राज अधिकारी यावर अब्बास ने बताया कि ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर चिपका दिए गए हैं। इन पोस्टरों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा कि कोरोना से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें। पंचायती राज विभाग का मानना है कि पोस्टर वार से कोरोना को कमजोर करने में मदद मिलेगी। कोविड 19 का जोखिम घटेगा। कोरोना से ग्रामीणों को बचाने के लिए पोस्टर वार के अलावा जागरूक करने की अन्य रणनीति भी बनाई गई है। निगरानी समितियों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में हैंड सैनिटाइजर, ग्लब्स भी जरूरतमंदों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को दिए जा रहे हैं। इसके लिए ग्राम प्रधान भी विशेष रुचि ले रहे हैं। ग्राम पंचायतों को सनेटाइज करने का काम लगातार चल रहा है। डीपीआरओ यावर अब्बास ने कोविड से बचाव की लड़ाई में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी है।

chat bot
आपका साथी