गंगा में न गिरने पाए प्रदूषित पानी, नालों की कराएं टैपिग : अनुज सिंह

जागरण संवाददाता हापुड़ अब एक भी नाले का प्रदूषित पानी गंगा में नहीं गिरेगा। गढ़मुक्तेश्वर अ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 08:14 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 08:14 PM (IST)
गंगा में न गिरने पाए प्रदूषित पानी, नालों की कराएं टैपिग : अनुज सिंह
गंगा में न गिरने पाए प्रदूषित पानी, नालों की कराएं टैपिग : अनुज सिंह

जागरण संवाददाता, हापुड़

अब एक भी नाले का प्रदूषित पानी गंगा में नहीं गिरेगा। गढ़मुक्तेश्वर और ब्रजघाट में स्थापित एसटीपी से आबादी क्षेत्र के सभी नालों को टैपिग कर जोड़ा जाएगा। गंगा किनारे जिन गांवों में गंगा समिति का गठन नहीं हुआ है उसे जल्द पूरा कराया जाएगा। यही नहीं अब जिले में जिला उद्यान केंद्र भी बनाया जाएगा।

विकास भवन के सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में जिला गंगा समित व पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि जनपद में गंगा किनारे 15 ग्राम पंचायत हैं। सभी को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है। सभी ग्राम पंचायतों में कचरा कलेक्शन के लिए रिक्शा, संबंधित उपकरण, कंपोस्ट पिट, सोखता गड्ढा आदि की व्यवस्था की गई है। जिनका निरीक्षण भी किया जा रहा है। वहीं 15 में से 12 गांवों में गंगा समिति का गठन हो चुका है। शेष तीन में जल्द गठन कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के सभी नाले टैप कर सीवर लाइन से जोड़ते हुए ट्रीटमेंट के लिए एसटीपी प्लांट तक पहुंचाए जाएं। जिससे गंगा नदी प्रदूषित न होने पाए। साथ ही ब्रजघाट पर विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कराने के लिए कार्य योजना भेजी जाए। वहीं जिलाधिकारी ने वन विभाग से एनओसी प्राप्त करने के भी निर्देश दिए। जिला उद्यान अधिकारी को जनपद में राजकीय उद्यान बनाने के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि बायोमेडिकल बेस्ट के निस्तारण के लिए सीएचसी, पीएचसी व मेडिकल कालेजों में एक कमरा निर्धारित किया जाए। जिसमें बायोमेडिकल बेस्ट एकत्रित किया जा सके। बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विभागों को पौधारोपण का जो लक्ष्य मिला है, उसके लिए समय पर गड्ढा खुदाई का कार्य कर लें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, जिला वनाधिकारी दीक्षा भंडारी, सभी अधिशासी अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना, जिला गंगा समिति के सदस्य सहित संबंधित उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी