पुलिस स्मृति दिवस: शहीद पुलिसकर्मियों की दी भावभीनी श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता हापुड़ पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि सभा में 1962 में भारत चीन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:38 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:38 PM (IST)
पुलिस स्मृति दिवस: शहीद पुलिसकर्मियों की दी भावभीनी श्रद्धांजलि
पुलिस स्मृति दिवस: शहीद पुलिसकर्मियों की दी भावभीनी श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, हापुड़

पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि सभा में 1962 में भारत चीन बार्डर (लद्दाख) पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। बुधवार सुबह पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

श्रद्धांजलि सभा में पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन, अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा, सीओ सिटी वैभव पांडे्य, सीओ पिलखुवा डॉ. तेजवीर सिंह, सीअी गढ़ पवन कुमार, प्रतिसार निरीक्षक बिजेंद्र पास सिंह समेत सभी थानों के प्रभारी व पुलिस लाइन में मौजूद पुलिसकर्मियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने पुलिसकर्मियों को बताया कि वर्ष 1962 में भारत- चीन सीमा पर केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल के जवान गश्त कर रहे थे, इस दौरान घात लगाकर बैठे चीनी सैनिकों ने जवानों पर हमला बोल दिया था। हमले में दस पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। तभी से अब तक प्रतिवर्ष 21 अक्तूबर को पुलिस विभाग एवं अर्धसैनिक बलों द्वारा पूरे भारत वर्ष में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।

उन्होंने पुलिस महानिदेशक के शोक संदेश को पढ़कर सुनाया तथा इस वर्ष उत्तर प्रदेश पुलिस के शहीद हुए अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची पढ़कर शहीद हुए जवानों के बारे में बताया और श्रद्धांजलि अर्पित दी।

chat bot
आपका साथी