पुलिस ने मांगा मोबाइल तो परेशान हुए मतदाता
जागराण संवाददाता हापुड़ स्नातक और शिक्षक चुनाव के लिए बूथों पर मतदान के लिए आने वाले मत
जागराण संवाददाता, हापुड़
स्नातक और शिक्षक चुनाव के लिए बूथों पर मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं को मोबाइल फोन के साथ पुलिस ने अंदर नहीं जाने दिया। कुछ मतदाताओं ने पुलिस के पास मोबाइल फोन जमा करा दिए, तो कुछ ने मोबाइल फोन जमा करने से इंकार कर दिया। समस्या बढ़ी तो एएसपी ने पुलिस को मोबाइल फोन स्विच आफ कराकर मतदाताओं को अंदर आने की व्यवस्था कराई।
आज के दौर में एक पल के लिए भी लोग मोबाइल फोन को खुद से दूर नहीं करना चाहते। ऐसा ही हाल मंगलवार को स्नातक और शिक्षक चुनाव के लिए बूथों पर देखने को मिला। पुलिस ने मोबाइल फोन के साथ मतदाताओं को अंदर नहीं जाने दिया। पुलिस के पास अपना मोबाइल फोम जमा कराने में लोगों को काफी संकोच हुआ। किसी ने मजबूरी के कारण मोबाइल फोन पुलिस के पास जमा करा दिया। तो कोई इस बात को लेकर पुलिस से नोकझोंक करता दिखा।
हालात यह हो गए कि लोगों ने मोबाइल का साथ छोड़ने से बेहतर बिना मतदान किए घर वापस लौटने का रास्ता तक चुन लिया। मामले की जानकारी पर एएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा ने पुलिस को मतदाताओं के मोबाइल फोन जमा कराने के बजाए स्विच ऑफ कराकर मतदान के लिए अंदर भेज देने के निर्देश दिए। इस आदेश के बाद मतदाताओं को राहत मिली।