जामुन का पौधा रोपित कर बताई उपयोगिता

बुलंदशहर रोड स्थित आइएमआइटी कॉलेज परिसर में हाजी अमीन अंसारी फाउंडर एवं निदेशक डॉ. प्रशांत कुमार आर्यन ने जामुन का पौधा रोपित कर उसके गुण बताए। उन्होंने बताया कि डायबिटिज के मरीजों के लिए जामुन का सेवन करना बेहद

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 05:50 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 05:50 PM (IST)
जामुन का पौधा रोपित कर बताई उपयोगिता
जामुन का पौधा रोपित कर बताई उपयोगिता

जागरण संवाददाता, हापुड़:

बुलंदशहर रोड स्थित आइएमआइटी कॉलेज परिसर में हाजी अमीन अंसारी फाउंडर एवं निदेशक डॉ. प्रशांत कुमार आर्यन ने जामुन का पौधा रोपित कर उसके गुण बताए। उन्होंने बताया कि डायबिटीज के मरीजों के लिए जामुन का सेवन करना बेहद उपयोगी है। चिकित्सक भी मरीज को जामुन का सेवन करने की सलाह देते हैं। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान कॉलेज स्टाफ ने भी भविष्य में पौधारोपण करने की शपथ ली। कॉलेज के सचिव नाजिम अंसारी ने कहा कि पेड़-पौधे पर्यावरण को शुद्ध करते हैं, इसलिए इंसान को भविष्य में कम से कम एक पौधा जरूर रोपित करना चाहिए और देखभाल अपने परिवार की तरह करनी चाहिए। पर्यावरण को शुद्ध करने की दिशा में उठाया गया यह कदम आगामी पीढ़ी के लिए काफी फायदेमंद रहेगा। इस मौके पर कॉलेज स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी