शारीरिक दूरी एवं मास्क का उपयोग न करने वालों से वसूला जाएगा जुर्माना

प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजा है। जिसमें शारीरिक दूरी एवं मास्क का शत प्रतिशत पालन कराने के निर्देश दिए हैं । पत्र में यह भी कहा गया है कि तीन दिन में लोगों को जागरूक किया जाए। अगर उसके

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 06:42 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:42 PM (IST)
शारीरिक दूरी एवं मास्क का उपयोग न करने वालों से वसूला जाएगा जुर्माना
शारीरिक दूरी एवं मास्क का उपयोग न करने वालों से वसूला जाएगा जुर्माना

जागरण संवाददाता, हापुड़:

प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजा है, जिसमें शारीरिक दूरी एवं मास्क का शत प्रतिशत पालन कराने के निर्देश दिए हैं। पत्र में यह भी कहा गया है कि तीन दिन में लोगों को जागरूक किया जाए, अगर उसके बाद भी कोई आदेशों का पालन नहीं करेगा तो जुर्माना वसूला जाए। मुख्य सचिव ने जारी अपने पत्र में कहा है कि बारिश के मौसम के दौरान बीमारियों पर नियंत्रण रखने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता रखना जरूरी है। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारी निरीक्षण करें और स्वच्छता एवं शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चत की जाए। शारीरिक दूरी एवं मास्क का उपयोग शत प्रतिशत कराया जाए। सभी लोगों को आगामी तीन दिनों में जागरूक किया जाए। उसके बाद जुर्माना वसूल किया जाए। सार्वजनिक स्थान जहां भीड़ अधिक होती है वहां लाउडस्पीकर की व्यवस्था कराकर उद्घोषणा कराकर लोगों को सतर्क किया जाए। सर्विलांस टीम पूरी सक्रियता से घर घर जाकर जांच करें तथा इसकी प्रतिदिन समीक्षा की जाए। कार्यालयों में भी शारीरिक दूरी के मानक का पालन कराया जाए।

chat bot
आपका साथी