शोषण के खिलाफ समाज के लोगों ने दिया ज्ञापन

12एचपीआर15 जागरण संवाददाता हापुड़ राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के तत्वावधान में अति पिछड़ा व

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:47 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:47 PM (IST)
शोषण के खिलाफ समाज के लोगों ने दिया ज्ञापन
शोषण के खिलाफ समाज के लोगों ने दिया ज्ञापन

12एचपीआर15

जागरण संवाददाता, हापुड़:

राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के तत्वावधान में अति पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों की समस्याओं को लेकर डॉ. लोकेश कुमार प्रजापति उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग नई दिल्ली को ज्ञापन दिया है, जिसमें महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष (युवा शाखा ) श्रीराम प्रजापति एडवोकेट ने बताया कि पिछड़े वर्ग के छात्र छात्राओं को सरकार से हायर एजुकेशन के लिए मिलने वाली छात्रवृत्ति अभी तक नहीं मिल पाई है, जबकि सामान्य वर्ग व अनुसूचित जाति के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति मिल चुकी है। सरकार अति पिछड़े वर्ग समाज का हर क्षेत्र में शोषण कर रही है। उत्तर प्रदेश के समस्त गांव में समाज के व्यक्तियों के लिए चकबंदी के समय कुम्हारी कला हेतु भूमि सुरक्षित की गई है जिसमें इस भूमि से मिट्टी निकाल कर मिट्टी के बर्तन बनाने का कार्य किया जाता है, लेकिन ज्यादातर गांव में इस भूमि पर प्रधान या अन्य व्यक्तियों ने अवैध कब्जा कर लिया है, जिससे समाज की लोगों की रोजी रोटी पर प्रश्न चिह्न लग गया है। बाबू प्रजापति, बिरजू प्रजापति, मुकेश प्रजापति, देवेंद्र प्रजापति, सागर प्रजापति, जॉनी प्रजापति, पंकज, नरेश आदि समाज के लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी