अतिक्रमण की मार झेल रहा गढ़ रोड का फुटपाथ

जागरण संवाददाता हापुड़ शहर का गढ़ रोड व्यस्तम मार्गों में से एक है। इस मार्ग पर सबसे अ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:46 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:46 PM (IST)
अतिक्रमण की मार झेल रहा गढ़ रोड का फुटपाथ
अतिक्रमण की मार झेल रहा गढ़ रोड का फुटपाथ

जागरण संवाददाता, हापुड़ :

शहर का गढ़ रोड व्यस्तम मार्गों में से एक है। इस मार्ग पर सबसे अधिक वाहनों का आवागमन होता है। ऐसे में गढ़ रोड पर पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ की अनिवार्यता बहुत अधिक है, लेकिन यहां के फुटपाथ पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। दुकानों के बाहर सामान निकालकर फुटपाथ पर रख दिया गया है। इस कारण लोग फुटपाथ के स्थान पर सड़क पर चलने को मजबूर हैं।

अधिकतर फुटपाथ अतिक्रमण के शिकार हैं। फुटपाथ लोगों के लिए बहुत अधिक आवश्यक हैं। जो सड़क पर चलते समय वाहनों से लोगों को सुरक्षित रखते हैं, लेकिन नगर में ज्यादातर फुटपाथ पैदल चलने वालों के लिए मुसीबत का सबब बनते हैं। किसी मार्ग पर फुटपाथ नहीं है तो कहीं पर अतिक्रमण ने इन्हें घेर रखा है। शहर में बात की जाए तो मुख्य मार्गों पर फुटपाथों की कमी है। जहां पर फुटपाथ हैं, वहां पर अतिक्रमण है।

बता दें कि गढ़ रोड, दिल्ली रोड, रेलवे रोड, बुलंदशहर रोड पर पूरे मार्गों पर फुटपाथ नहीं बनाए गए हैं। मार्ग के आधे रास्ते पर ही फुटपाथ हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पैदल चलने वालों की सुरक्षा को लेकर अधिकारी किस स्तर तक गंभीर हैं। मजबूरीवश चलते हैं लोग -

कहीं बेसहारा पशु इन पर बैठे रहते हैं तो कहीं विद्युत खंभे लगे हुए हैं। जिसके कारण इन पर चलना मुश्किल रहता है। लोग मजबूरीवश सड़क पर चलते हैं, जो उनके लिए कई बार खतरनाक भी साबित होता है। कई बार तो दोपहिया वाहनों के संचालन के कारण भी इनपर पैदल चलना सुरक्षित नहीं रहता है। यह कहते हैं अधिकारी -

फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध जल्द ही कार्रवाई होगी। फुटपाथ पैदल चलने वालों के लिए होते हैं। लोग इन पर अवैध रूप से कब्जा न करें। - संजय कुमार गौतम, अधिशासी अधिकारी

chat bot
आपका साथी