अभी नहीं हो रही धान की खरीद, जब खरीदेंगे तो बता देंगे

जागरण संवाददाता हापुड़ एक तरफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर किसान आंदोलन कर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:59 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:59 PM (IST)
अभी नहीं हो रही धान की खरीद, जब खरीदेंगे तो बता देंगे
अभी नहीं हो रही धान की खरीद, जब खरीदेंगे तो बता देंगे

जागरण संवाददाता, हापुड़ :

एक तरफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं, वहीं खाद्य एवं विपणन विभाग के अफसर धान खरीदने से बचने के लिए केंद्र पर आने वाले किसानों को टरका रहे हैं। गढ़मुक्तेश्वर के बाद हापुड़ मंडी में भी धान बेचने आए किसान को टरकाने का मामला सामने आया है। किसान की शिकायत पर जिलाधिकारी ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जिसके बाद किसान से धान को खरीद लिया।

हापुड़ तहसील क्षेत्र के गांव बनखंडा निवासी किसान संदीप कुमार ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें उसने कहा कि वह सरकारी क्रय केंद्र पर धान बेचने के लिए 12 अक्टूबर को हापुड़ मंडी स्थित क्रय केंद्र पर पहुंचा। वहां मौजूद केंद्र प्रभारी से धान बेचने के संबंध में वार्ता की। आरोप है कि केंद्र प्रभारी ने किसान संदीप से कहा कि हम अभी धान नहीं खरीद रहे हैं। जब खरीदेंगे तो बता देंगे, तुम पता करते रहना। किसान संदीप ने बताया कि जबकि गढ़मुक्तेश्वर मंडी में लगे केंद्र में धान की खरीद की जा रही है। दोबारा किसान संदीप हापुड़ मंडी में क्रय केंद्र पर पहुंचा तो वहां केंद्र प्रभारी ने कहा कि हम केवल हापुड़ तहसील का धान ही खरीदेंगे। केंद्र प्रभारी ने मिन्नत करने के बाद भी धान खरीदने से इन्कार कर दिया। जिसके चलते उसे धान खरीद योजना का लाभ नहीं मिला। मामला संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी अदिति सिंह ने जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी सुरेश कुमार यादव ने बताया कि किसान संदीप की शिकायत के बाद बृहस्पतिवार को क्रय केंद्र पर धान खरीद लिया है। कहीं भी शिकायत मिलने पर जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी